This content has been archived. It may no longer be relevant
1. Cricket World Cup के इतिहास में 5वीं बार इंग्लैंड हुआ उलटफेर का शिकार, अफगान टीम ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मैच आज 15 अक्टूबर, रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया। यह वनडे वर्ल्ड कप में अफगान टीम की ऐतिहासिक जीत है, वहीं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए बेहद शर्मनाक और यह हार उनका कॉन्फिडेंस तोड़ सकती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
2. इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत को Rashid Khan और Mujeeb Ur Rahman ने इसे भूकंप प्रभावितों को किया समर्पित
जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच मुजीब उर रहमान व राशिद खान के जैस्चर ने एक बार फिर अफगान क्रिकेट फैंस के साथ पूरे क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया है। मुजीब ने अपने POTM अवाॅर्ड को अफगानिस्तान के भूकंप प्रभावितों को समर्पित किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
3. अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की हार पर सामने आया जोस बटलर का बड़ा बयान
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने स्वीकार किया कि दिल्ली में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मुकाबले में उनकी टीम को अफगानिस्तान ने बुरी तरह से पराजित किया और उनकी टीम को इससे बहुत दुख होना चाहिए। जोस बटलर ने कहा कि उनकी टीम बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही क्योंकि अफगानिस्तान अपने खेल में टॉप पर था।
4. ‘BCCI इवेंट’ टिप्पणी पर वसीम अकरम ने किया मिकी आर्थर पर तीखा हमला
पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर पर कटाक्ष करते हुए सुझाव दिया कि उन्हें भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर विवादित टिप्पणियों से ध्यान भटकाने के बजाय इस बारे में अधिक बात करनी चाहिए कि मैच के लिए उनकी योजना क्या थी। टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद मिकी आर्थर ने कहा था कि यह कोई ICC नहीं BCCI इवेंट लग रहा है, जिस पर वसीम अकरम ने उन्हें आड़े हाथ लिया।
5. इमाम उल हक का विकेट लेने से पहले Hardik Pandya ने गेंद से कुछ यूं की थी बातचीत
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के महामुकाबले भारत बनाम पाकिस्तान में इमाम उल हक का विकेट लेने से पहले हार्दिक पांड्या उस गेंद से वह क्या बातचीत कर रहे थे, इस बात को लेकर काफी चर्चा देखने को मिली। अब हार्दिक पांड्या ने खुद को बता दिया है कि उन्होंने गेंद से क्या बात की थी? हार्दिक ने कहा कि उन्होंने खुद को गालियां दी थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
6. ‘विकटों को पढ़ना मुश्किल लगता है’- श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले Pat Cummins ने दिया चौंकाने वाला बयान
ऑस्ट्रेलिया को जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से हराया, तो दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 134 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराया। तो वहीं अब ऑस्ट्रेलिया अपने आगामी मुकाबले में 16 अक्टूबर को श्रीलंका का सामना करने वाली है। लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
7. ‘वह कोई वसीम अकरम नहीं है…’- बीच मैच में शाहीन अफरीदी पर जमकर बरसे रवि शास्त्री
वर्ल्ड कप 2023 में कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण की कड़ी आलोचना की। पूर्व भारतीय कप्तान ने स्पष्ट रूप से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जमकर लताड़ा है। रवि शास्त्री ने कहा, ‘पाकिस्तान को देखना होगा कि नसीम शाह का उपयुक्त विकल्प कौन बन सकता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
8. जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल होगा ये धाकड़ ओपनर, इस साल 142 की स्ट्राइक रेट से…
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर ट्रैविस हेड (Travis Head) अपने चोट से काफी अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं और उन्होंने बल्लेबाजी भी शुरू कर दी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वो 25 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले ऑस्ट्रेलिया के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
9. सचिन तेंदुलकर ने बताया अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की हार का कारण
सचिन तेंदुलकर ने कहा आपको गुणवत्ता वाले स्पिनरों के खिलाफ उन्हें उनके हाथों से पढ़ना होता है, जो इंग्लैंड के बल्लेबाज करने में विफल रहे। उन्होंने उन्हें मैदान से बाहर पढ़ा, और यह उनके पतन का कारण बना।
10. अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड ने शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार के साथ इंग्लैंड वनडे विश्व कप में सभी 11 टेस्ट खेलने वाले देशों से हारने वाली पहली टीम बन गई। इंग्लैंड इस CWC 2023 में अब मुश्किल में है, और उन्हें टॉप फोर में जगह बनाने के लिए संभवतः अपने शेष छह मैचों में से कम से कम पांच मैच जीतने होंगे।