This content has been archived. It may no longer be relevant
1. क्रिकेट को ओलंपिक 2028 में शामिल करने पर पीएम मोदी ने जाहिर की खुशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर अपना उत्साह जाहिर किया है। उन्होंने ओलंपिक में बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, क्रिकेट, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश को शामिल करने पर सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने 16 अक्टूबर को कहा कि क्रिकेट 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स का हिस्सा होगा और इसी के साथ क्रिकेट 128 साल बाद इस प्रतियोगिता में वापसी करेगा।
2. Virat Kohli और रोहित शर्मा ओलंपिक मेडल जीतना चाहेंगे
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) द्वारा क्रिकेट को लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में शामिल किए जाने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर अतुल वासन ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपनी ट्रॉफी कैबिनेट में ओलंपिक पदक शामिल करना चाहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि टी-20 प्रारूप टीमों को ओलंपिक में मजबूत क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करता है।
3. बाबर आजम एक डरपोक कप्तान हैं: मोईन खान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान ने 14 अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के एक मैच में भारत के खिलाफ राष्ट्रीय टीम की करारी हार के बाद वर्तमान कप्तान बाबर आजम की बुरी तरह से आलोचना की है। मोईन खान ने कहा कि बाबर आजम अहमदाबाद में टीम इंडिया के सामने “डरा हुआ लग रहा था” और यही चीज सभी खिलाड़ियों में भी झलक रही थी।
4. श्रीलंका को 5 विकेट से मात देकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने खोला खाता
क्रिकेट वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर जारी वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
5. ODI World Cup 2023: Match-15, SA vs NED Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका (South Africa) और नीदलैंड्स (Netherlands) के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
6. Lord शार्दुल ठाकुर के जन्मदिन पर रोहित की वाइफ Ritika Sajdeh ने दी अतरंगी शुभकामनाएं
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) 16 अक्टूबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो वहीं इस विशेष दिन पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों सहित क्रिकेटर को क्रिकेट जगत से तमाम शुभकामनाएं मिली। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
7. मैडम तुसाद सिंगापुर ने वर्ल्ड कप 2023 के बीच Virat Kohli के वैक्स फिगर का अनावरण किया
मैडम तुसाद सिंगापुर ने भारत में इस समय खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बीच 16 अक्टूबर 2023 को भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार Virat Kohli के भव्य और शोभामय मोम के पुतले का अनावरण किया। विराट कोहली का यह वैक्स फिगर सिंगापुर के जूरोंग बीच रोड पर स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में रखा गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
8. जयवर्धने-तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने की फिराक में थे कोहली, उधर कीवी महिला स्टार ने तोड़ दिया विराट का T20I रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज Suzie Bates ने आज बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पांचवें और अंतिम टी-20 अंतररष्ट्रीय मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
9. CWC 2023: IND vs PAK मैच के दौरान भारतीय फैंस की आलोचना करने वाले लोगों पर जमकर भड़के आकाश चोपड़ा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अधूरी चीजों को एजेंडा बनाने वाले लोगों पर तीखा प्रहार किया है, जो भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैच में भारतीय फैंस के व्यवहार के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
10. “आग ठंडी हो चुकी है इसे वापस जलाओ शोएब भाई”- पाकिस्तान के प्रदर्शन को देख बोले टीम के दो पूर्व दिग्गज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी राय रखी है। अख्तर ने कहा कि पाकिस्तानी टीम में पहले की तरह वो जूनून और जज्बा नहीं दिख रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
11. ‘हम इस महत्वपूर्ण अवसर’ Los Angeles ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने पर Jay Shah
क्रिकेट को 128 साल बाद ओलंपिक में शामिल किए जाने से क्रिकेट जगत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। अब इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बड़ा बयान दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)