1. Sarfaraz Khan Maiden Test Century: टेस्ट क्रिकेट में आने वाला है सरफराज का ‘राज’, जड़ा अपने करियर का पहला शतक
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सरफराज खान ने शानदार शतक लगाया। सरफराज ने 110 गेंदों में 100 रन कंप्लीट किए और कीर्तिमान रचा। यह उनकी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी है। सरफराज ने 195 गेंदों में 18 चौके और 3 छक्कों की मदद से 150 रनों की पारी खेली।
2. संजय मांजरेकर ने दी कप्तान को धोनी जैसे बनने की सलाह, फैंस ने लगा दी पूर्व क्रिकेटर की क्लास
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कप्तान रोहित शर्मा को दिग्गज एमएस धोनी से सीखने की बेशकीमती सलाह दी है। हालांकि, मांजरेकर की ये सलाह कुछ क्रिकेट फैंस को पसंद नहीं आई। कई लोगों ने कहा कि एक खराब टेस्ट मैच से रोहित की कप्तानी का आकलन नहीं करना चाहिए क्योंकि उनका जीत प्रतिशत धोनी की तुलना में बेहतर है।
3. ऋषभ पंत को रन आउट से बचाने के लिए सरफराज खान ने की अजीब हरकत, वीडियो हुआ वायरल
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन सरफराज खान ने शानदार शतक लगाया। हालांकि, शतक पूरा करने से पहले ही उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। चौथे दिन के सातवें ओवर में पंत रन आउट होने से बाल-बाल बचे। ऋषभ को रोकने के लिए सरफराज जोर-जोर से चिल्लाने के साथ ही वहीं पिच पर कूदने लगे थे। वो अपने दोनों हाथ भी झटक रहे थे कि किसी तरह ही पंत को यह दिख जाए कि रन नहीं भागना है। आखिरकार पंत ने उन्हें देखा और वापस अपने क्रीज की ओर लौटे।
4. Rishabh Pant 2500 Runs Test Cricket: पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, एमएस धोनी को छोड़ा पीछे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। चौथे दिन सरफराज खान के साथ बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत ने अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक मात्र 55 गेंदों पर पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2500 रन भी पूरे किए। ऋषभ पंत अब धोनी को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले भारतीय विकेट कीपर बन गए हैं। पंत ने यह कामयाबी 62वीं पारी में हासिल की, जबकि धोनी ने यही रिकॉर्ड 69 पारियों में अपने नाम किया था।
5. “पहला टेस्ट शतक बनाने का क्या अवसर था”- रचिन और सरफराज के लिए सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
सरफराज खान के शतक पर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सरफराज खान, यह आपके लिए पहला टेस्ट शतक बनाने का क्या अवसर था, जब भारत को इसकी सबसे अधिक जरूरत थी!” सचिन ने सरफराज खान के अलावा न्यूजीलैंड के शतकवीर रचिन रविंद्र की भी जमकर तारीफ की।
सचिन तेंदुलकर ने रचिन रविंद्र के लिए लिखा, “क्रिकेट हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है। रचिन रविंद्र का बैंगलोर से एक खास जुड़ाव है, जहां से उनका परिवार आता है! उनके नाम एक और शतक।” मास्टर ब्लास्टर ने अंत में लिखा, “इन दोनों प्रतिभाशाली युवाओं के लिए आने वाला समय रोमांचक है।”
6. फैन ने Rohit Sharma को बोला-RCB को ज्वाइन कर लो आप, तो हिटमैन ये सुनकर दंग रह गए
पवेलियन जाते समय Rohit Sharma का एक फैन से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। फैन ने पूछा- भाई IPL में इस बार कौनसी टीम, जिसपर हिटमैन ने दिया मजेदार जवाब। फैन के सवाल पर रोहित ने कहा कि- किधर चाहिए बता, फैन बोला- RCB में आ जाओ यार। जिसके बाद रोहित ने नहीं दिया कोई भी रिएक्शन, आखिर में फैन ने बोला- LOVE YOU
7. Sanju Samson ने वाइफ के लिए खास पोस्ट किया शेयर, कैप्शन के जरिए कर दिया ‘खेल’
Sanju Samson ने वाइफ Charulatha के जन्मदिन पर खास पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में संजू ने लिखा- Happy birthday to My Beautiful Impact Player। साथ ही फैन्स ने पोस्ट के कमेंट्स में लिखा- इन दोनों का बस किसी की नजर ना लगे
8. Ranji Trophy 2024-25: 17 साल के आयुष म्हात्रे ने मुंबई के लिए ठोके 176 रन, मुशीर खान की जगह टीम में मिला था मौका
रणजी ट्रॉफी 2024-25 राउंड-2 में मुंबई और महाराष्ट्र की टीम आमने-सामने हैं। मुंबई के 17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने अपना पहला फर्स्ट-क्लास शतक ठोका। बता दें, मुशीर खान के कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया गया। और उन्होंने अपना सिर्फ तीसरा फर्स्ट-क्लास मैच खेलते हुए शतक जड़ा। आयुष म्हात्रे ने 232 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके और 4 छक्कों की मदद से 176 रनों की शानदार पारी खेली।
9. सेमीफाइनल में हार के बाद बुरी तरह से टूटा Hayley Matthews का दिल, कहा- “रिजल्ट निराशाजनक लेकिन टीम…”
सेमीफाइनल में हार के बाद वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) बुरी तरह से टूट गई। वह रोती हुई नजर आई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पोस्ट मैच प्रजेटेंशन पर बात करते हुए हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने कहा कि, रिजल्ट निराशाजनक है, लेकिन उन्होंने अपनी टीम पर बहुत गर्व है क्योंकि वे बहुत से लोगों को गलत साबित करने में सफल रहे।