1) नीलामी से पहले ही Shah Rukh Khan की पंजाब के मालिक वाडिया से हुई लड़ाई, ये था विवाद का कारण
बुधवार (31 जुलाई 2024) को मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में आईपीएल मालिकों की बैठक के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया के बीच तीखी बहस हुई। माना जा रहा है कि, शाहरुख खान बड़ी संख्या में रिटेंशन के पक्ष में थे, जबकि वाडिया बहुत अधिक रिटेंशन के खिलाफ हैं।
2) VIDEO: कोहली के सामने ही फैंस ने लगाए चोकली-चोकली के नारे, गुस्से से लाल हुए विराट
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी करने वाले हैं। हालांकि, सीरीज से पहले कोलंबो में पहले ट्रेनिंग के दौरान ही फैंस ने कोहली को बुरी तरह ट्रोल कर दिया। दरअसल, कोहली अपने साथी खिलाड़ियों के संग ड्रेसिंग रूम में शैडो प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी पीछे से कुछ फैंस ‘चोकली, चोकली’ के नारे लगाते हुए सुनाई दिए। जाहिर तौर पर विराट को फैंस की ये नारेबाजी पसंद नहीं आई और इससे वो काफी नाखुश दिखे।
3) ICC Test Ranking में जो रूट बने नंबर एक बल्लेबाज, टॉप 10 में इन तीन भारतीय प्लेयर का है नाम
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने बर्मिंघम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में 87 रन बनाकर आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। बता दें कि विलियमसन काफी समय से टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने हुए थे और जो रूट वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद नंबर-2 पर थे।
4) सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को 19वां ओवर देकर जोखिम क्यों उठाया? मैच के बाद बताया मास्टर प्लान
तीसरे टी-20 मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने बताया कि मोहम्मद सिराज का ओवर भी उनके पास था, लेकिन उन्होंने रिंकू सिंह को क्यों चुना। कप्तान सूर्या ने बताया रिंकू सिंह अपनी दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाजी के कारण इन परिस्थितियों के लिए अधिक उपयुक्त हैं, विशेषकर यह सुनिश्चित करने के बाद कि उन्होंने सीरीज के दौरान अभ्यास सत्रों में पर्याप्त गेंदबाजी की है।
5) “बेहतरीन कप्तानी”, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद हेड कोच गंभीर ने दिया जोरदार स्पीच, वीडियो हुआ वायरल
गौतम गंभीर ने टीम को उनकी सीरीज जीत पर बधाई दी और असाधारण प्रदर्शन की प्रशंसा की, इसके साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर प्रकाश डाला। गौतम गंभीर ने बीसीसीआई द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में कहा, “सीरीज जीतने के लिए बधाई, सूर्या को भी बधाई, बहुत अच्छी कप्तानी की और साथ ही बैट से भी दमदार खेल दिखाया। मैंने आप लोगों से कुछ मांगा था गेम शुरू होने से पहले और आप लोगों ने वैसा ही किया।
6) अपनी गेंदबाजी को लेकर Rinku Singh ने बोली ऐसी बात, आपकी भी छूट जाएगी हंसी
श्रीलंका के खिलाफ Rinku Singh और सूर्यकुमार ने गेंदबाजी कर एक बार के लिए सभी को हैरान कर दिया, इस दौरान दोनों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं अब SKY और रिंकू ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बात की है, जिसका वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस दौरान रिंकू का बयान सुन, एक बार के लिए आप भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे।
7) टेस्ट क्रिकेट के लिए सुपर फिट होने में लगे हैं Jasprit Bumrah, इंस्टा स्टोरी के जरिए किया खुलासा
Jasprit Bumrah काफी समय से टीम इंडिया की तेजी गेंदबाजी को लीड कर रहे है, साथ ही वो लगातार कई महीनों से क्रिकेट भी खेल रहे हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी इस समय क्रिकेट से दूर है, लेकिन उसके बाद भी बुमराह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और अगली सीरीज की तैयारी में जुटे हैं।
8) “ये दोनों आपको सचिन-गांगुली के खेल की याद दिला देंगे”, टीम इंडिया के किस युवा जोड़ी की हुई तारीफ
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया की युवा ओपनिंग जोड़ी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की तारीफ की और कहा कि इन दोनों का खेल सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की याद दिलाता है। हालांकि, शुभमन और यशस्वी की जोड़ी वनडे फॉर्मेट में अब तक एक साथ नजर नहीं आई है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में यग जोड़ी धमाल मचा रही है।
9) IPL Update: लीग से हटने वाले विदेशी खिलाड़ियों की अब खैर नहीं, फ्रेंचाइजी मालिकों ने उठाई एक्शन लेने की मांग
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई और सभी 10 टीमों के मालिकों के बीच एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में खिलाड़ियों के रिटेन की संख्या को बढ़ाने से लेकर पर्स वैल्यू में बढ़ोतरी तक के कई मुद्दों पर फैसले लिए जाने हैं। इसके अलावा एक मुद्दा और है, जिसे लेकर आईपीएल मालिकों ने बीसीसीआई के सामने मांग उठाई है।
10) अपनी गेंदबाजी को लेकर Rinku Singh ने बोली ऐसी बात, आपकी भी छूट जाएगी हंसी
श्रीलंका के खिलाफ Rinku Singh और सूर्यकुमार ने गेंदबाजी कर एक बार के लिए सभी को हैरान कर दिया, इस दौरान दोनों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं अब SKY और रिंकू ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बात की है, जिसका वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस दौरान रिंकू का बयान सुन, एक बार के लिए आप भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे।