This content has been archived. It may no longer be relevant
1. Jasprit Bumrah की वापसी पर ICC के जैस्चर ने दिल जीत लिया बाॅस
आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के पहले टी-20 मैच में खेलने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के जैस्चर ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर चर्चित फिल्म लाॅर्ड और रिंग्स के पोस्टर में बुमराह की एक तस्वीर को शेयर किया, जिसमें लिखा हुआ है लाॅर्ड ऑफ स्विंग। तो वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए आईसीसी ने कैप्शन में लिखा- Coming soon
2. LSG आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुरू कर सकती है क्रिकेट एकेडमी
IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भविष्य के क्रिकेटरों को क्रिकेट के गुर सिखाने के लिए, खुद फील्ड में उतरने का फैसला किया है। बता दें कि फ्रेंचाइजी अपनी खुद की एक क्रिकेट एकेडमी खोलने पर विचार कर रही है। तो वहीं आईपीएल में उनका घरेलू मैदान एकाना क्रिकेट स्टेडियम में उनकी एकेडमी का ठिकाना होगा। साथ ही बता दें कि LSG की यह एकेडमी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद शुरू हो सकती है।
3. टीम इंडिया के लिए टी-20 डेब्यू करने के बाद Rinku Singh ने कही दिल छू लेने वाली बात
आईपीएल 2023 और पिछले तीन सीजन से घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे रिंकू सिंह को टीम इंडिया से बुलावा आया, और वो आयरलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कल 18 अगस्त को खेले गए मैच में डेब्यू करने में सफल रहे थे। तो वहीं अपने डेब्यू को लेकर रिंकू सिंह ने जियोसिनेमा के साथ बातचीत में बड़ा बयान दिया है। रिंकू ने कहा है कि उनकी मां को जब यह पता चला तो उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं जितना हो सके कड़ी मेहनत करूं।
4. World Cup टीम में नहीं मिली जगह तो Harry Brook ने तोड़ी चुप्पी
हाल में ही इंग्लैंड ने आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। तो वहीं इस टीम में पिछले कुछ समय से इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैरी ब्रूक को जगह नहीं मिली है। दूसरी ओर अब इस मसले पर ब्रूक ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि यह निराशाजनक है लेकिन मैं इसके बारे में अभी कुछ नहीं कर सकता।
5. बाबर आजम को लेकर उस्मान कादिर ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लेग-स्पिनर उस्मान कादिर ने टीम के कप्तान Babar Azam के साथ अपनी मित्रता को लेकर बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। टीम के कप्तान के साथ अच्छे और करीबी रिश्ते होने से ज्यादातर खिलाड़ियों के लिए चीजें आसान हो जाती हैं, लेकिन उस्मान कादिर के साथ उल्टा है। उस्मान कादिर के पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन उन्होंने दावा किया है कि उनकी दोस्ती ने उन्हें फायदे से कहीं ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। 30-वर्षीय ने आगे कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में किसी व्यक्तिगत रिश्ते के कारण, नहीं बल्कि कौशल और प्रदर्शन के आधार पर जगह मिलती है।
6. Dhoni और Yuvraj Singh के बाद Rinku Singh होंगे Team India के अगले बड़े फिनिशर, इस भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान
आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया की ओर से आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर किरण मोरे ने बड़ा बयान दिया है। मोरे का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के बाद रिंकू सिंह टीम इंडिया के अगले बड़े फिनिशर होंगे और उम्मीद है कि भविष्य में भी रिंकू इसी तरह की भूमिका निभाएंगे।
7. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ट्राॅफी World Tour के तहत Kuwait और Bahrain पहुंची
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 ट्राॅफी की World Tour की यात्रा जारी है। तो वहीं इस यात्रा के क्रम को आगे बढ़ाते हुए वर्ल्ड कप ट्राॅफी कुवैत और बहरीन पहुंची है। गौरतलब है कि इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर, 2023 से खेला जाएगा। तो वहीं अब वर्ल्ड टूर के तहत वर्ल्ड कप ट्राॅफी मिडिल ईस्ट के देश कुवैत और बहरीन पहुंची है। यहां पर ट्राॅफी का अनावरण, महत्वपूर्ण जगहों के साथ-साथ ऐतिहासिक जगहों पर भी किया गया, जहां पर इस ट्राॅफी ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।
8. शोएब अख्तर के ‘Virat Kohli को वर्ल्ड कप के बाद वनडे से संन्यास ले लेना चाहिए’ वाले बयान पर सौरव गांगुली ने दिया तीखा जवाब
वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल में ही सुझाव दिया था कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को वर्कलोड मैनेजमेंट और सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकाॅर्ड को तोड़ने के लिए, वर्ल्ड कप के बाद व्हाइट बाॅल क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। तो वहीं अब अख्तर के इस बयान पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने तीखा जबाव दिया है। गांगुली ने कहा है कि क्यों? विराट कोहली को जो क्रिकेट खेलना है वो खेलना चाहिए. क्योंकि वह प्रदर्शन कर रहा है।
9. गौतम गंभीर और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के अलग होने का कारण आया सामने!
गौतम गंभीर के लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होने की अफवाहों के बीच अब खबर आ रही है कि गंभीर किसी भी अन्य फ्रेंचाइजी से नहीं जुड़ने वाले हैं, बल्कि लोकसभा चुनाव के कारण उन्हें मजबूरन एक साल का आईपीएल से ब्रेक लेना पड़ रहा है। आपको बता दें, गंभीर वर्तमान में संसद सदस्य (सांसद) हैं। उन्होंने 2019 के आम चुनावों के दौरान पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में भारी अंतर से जीत हासिल की थी और अब दिल्ली में BJP के लिए एक लोकप्रिय हस्ती बन चुके हैं।