अनंत-राधिका की शादी में हार्दिक पांड्या ने किया ‘2 tequila’ का ऑर्डर, वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग

जुलाई 13, 2024

Spread the love
Hardik Pandya order ‘2 tequila’ at Anant-Radhika’s wedding

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कल रात अनंत-राधिका की शादी में शामिल हुए थे। वह काफी डैशिंग लुक में और ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए थे। हालांकि, उनका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें दो tequila शॉट्स का ऑर्डर देते हुए देखा जा सकता है।

पांड्या कल रात पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बगैर अनंत-राधिका की शादी को अटेंड करते हुए नजर आए थे। इससे एक बार दोनों के तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ ली। हालांकि, भाई क्रुणाल पांड्या और उनकी भाभी साथ में दिखे थे। इस बीच शादी के दौरान हार्दिक के tequila शॉट्स ऑर्डर देने का वीडियो सामने आया है।

उनका ये वायरल वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में हार्दिक को दो tequila शॉट्स कहते हुए सुना जा सकता है। इस वीडियो पर फैन्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक एक्स यूजर ने लिखा, “वर्ल्ड कप जीता है भाई ने, इसलिए कोई कुछ नहीं बोलेगा।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “आदमी को एन्जॉय करने दो” तीसरे यूजर ने हंसने वाले इमोजी के साथ लिखा, “हमेशा आप हार्दिक भाई ही क्यों।”

आपको बता दें कि शादी में हार्दिक ने अनन्या पांडे संग जमकर ठुमके भी लगाए, जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ।

यहां देखें tequila शॉट्स ऑर्डर करने का वीडियो

बता दें कि हार्दिक पांड्या आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। संगीत समारोह के दौरान नीता अंबानी ने मंच पर उनका खास अंदाज में स्वागत किया था। नीता अंबानी ने मंच पर आने के दौरा कहा था, “एक युवा है जिसे हमने खोजा है। वो शख्स जिसके आखिरी ओवर में सबकी सांसें थम गईं. उसने एक बात साबित कर दी, मुश्किल समय नहीं टिकता, मुश्किल लोग ये करते हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है