लेटेस्ट आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के शानदार स्पिनर अक्षर पटेल और बेहतरीन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लंबी उछाल लगाई है। अक्षर पटेल ने पहली बार आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरा स्थान अपने नाम किया है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर इंग्लैंड के आदिल रशीद है जिनके 722 रेटिंग अंक है।
अक्षर पटेल आदिल रशीद से 62 अंक पीछे हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के अनुभवी स्पिनर Wanindu Hasaranga हैं जिनके 687 अंक है। अक्षर पटेल ने तीसरा स्थान इसलिए अपने नाम किया क्योंकि वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन की रैंकिंग में पांच स्थान की गिरावट देखने को मिली और अब वो 8वें पायदान पर आ चुके हैं। अक्षर पटेल के पास इस सूची में पहला स्थान अपने नाम करने का शानदार मौका है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि 2 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो रही है और आगामी टूर्नामेंट में शानदार स्पिनर अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
यही नहीं भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की रैंकिंग में भी इजाफा हुआ है और वो अब 16वें पायदान पर पहुंच चुके हैं। अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह और भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो उनकी रैंकिंग में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है।
शाहीन शाह अफरीदी और इमाद वसीम की रैंकिंग में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला
शाहीन शाह अफरीदी अब आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 11वां स्थान अपने नाम कर चुके हैं। यही नहीं हाल ही में अपने संन्यास से वापसी कर चुके इमाद वसीम ने 14 पायदान की लंबी उछाल लगाई और अब वो 38वें पायदान पर आ चुके हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव 863 अंकों के साथ टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर फिल साल्ट हैं। यशस्वी जायसवाल ने टॉप 10 में अपनी जगह पक्की की है जबकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 52वें पायदान पर है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मुकाबला भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेगी। इसके बाद उन्हें अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में ही 9 जून को खेलना है।