अपने इस करीबी दोस्त को IPL 2025 में खेलते हुए देखना चाहते हैं सुरेश रैना
IPL 2024 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेले थे एमएस धोनी।
अद्यतन – अगस्त 31, 2024 12:53 अपराह्न
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि, एमएस धोनी को IPL 2025 में भी खेलना चाहिए, इससे उनकी टीम को काफी फायदा मिलेगा। रैना ने कहा कि, एमएस धोनी की मौजूदगी से फील्ड में खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट मिलता है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी मैदान पर धोनी की मदद रहती है। अभी उन्हें एक साल और धोनी के मार्गदर्शन की जरूरत पड़ेगी।
आईपीएल 2024 के बाद एमएस धोनी के संन्यास को लेकर भी कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। धोनी ने खुद संकेत दिया है कि लीग में उनका खेलने का भविष्य आगामी आईपीएल नियमों और विनियमों पर निर्भर करता है, खासकर रिटेन किए गए खिलाड़ियों से संबंधित नियम पर।
MS Dhoni को लेकर Suresh Raina का बयान
स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने कहा कि, मैं चाहता हूं कि एमएस धोनी आईपीएल 2025 में खेलें। मैं पिछले सीजन में उनकी बल्लेबाजी को ध्यान में रखते हुए ये कह रहा हूं। मुझे लगता है कि रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सीखने के लिए एक और साल की जरूरत है, जिस तरह से उन्होंने कप्तानी की और आरसीबी से हार के बाद बहुत सारी बातें कही गई थी। हालांकि, रुतुराज ने शानदार प्रदर्शन किया है।
इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद में एक कार्यक्रम में धोनी ने कहा था कि नए नियमों की घोषणा के बाद वह अपने आईपीएल करियर पर फैसला लेंगे। फैंस भी चाहते हैं कि धोनी इस बार भी आईपीएल में हिस्सा लें। वहीं, अगर सुरेश रैना की बात करें तो वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसमें वह अर्बनराइजर्स हैदराबाद की अगुआई करेंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 20 सितम्बर से हो रही है। इवेंट में छह टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी।
पिछले आईपीएल सीजन में धोनी ने 14 मैचों में 220.55 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाकर फिनिशर की अहम भूमिका निभाई थी। सीएसके के पांचवें स्थान पर रहने के बावजूद उनका प्रदर्शन उनकी स्किल और लीडरशिप का प्रमाण है।