भारत के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल अब कोलकाता में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जैसे खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को लाना चाहते हैं। बता दें, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में है और जब भी कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसे रिहैबिलिटेशन के लिए यहां भेजा जाता है। यही नहीं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर भी काफी अच्छा है।
यह सुविधा क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल और बास्केटबॉल सहित कई खेलों के लिए एक आधार बनने के लिए तैयार है। Joka में एथलीट इंटरनेशनल स्कूल में स्थित यह पूर्वी भारत और उत्तर पूर्व एथलीट के लिए काफी सफल साबित हो सकता है। इससे काफी खिलाड़ियों को मदद मिलेगी।
MCA के पूर्व निदेशक और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल को 5 साल के अनुबंध पर इस शानदार काम का प्रमुख नियुक्त किया गया है। संदीप पाटिल ने इस पूरे शानदार काम को लेकर अपना पक्ष रखा है।
इंडिया टुडे के मुताबिक संदीप पाटिल ने कहा कि, ‘जब Shrachi Sports Ventures मेरे पास आए थे तब मैंने हां बोलने के लिए थोड़ा समय लिया था। मुझे यह देखकर काफी अच्छा लगा कि वो भारतीय क्रिकेट को बेहतर बनाने में अपना योगदान देना चाहते है और इसीलिए मैंने इस पर हामी भरी।’
कोच और सुविधा उनकी सभी जरूरतों को पूरा करेंगे: संदीप पाटिल
संदीप पाटिल एमसीए से अपनी सबसे शानदार टीम को यहां लाए हैं जिसमें दिनेश नानावटी, गौतम शोम और खेल चिकित्सक आशीष कौशिक शामिल है।
संदीप पाटिल ने आगे कहा कि, ‘जो भी लोग राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मेरे, नानावटी, आशीष और शोम के साथ है उन सबको मैं यहां ले आया हूं। यह पूरी टीम है जो यहां एक साथ काम करेगी। आज के बाद कोई भी खिलाड़ी बाहर जाकर रिहैब नहीं करेगा और जिसे भी फिटनेस की परेशानी होगी उसके लिए यहां कोच और सुविधाएं पूरी तरह से प्राप्त होगी।’
श्राची ग्रुप के प्रबंध निदेशक राहुल टोडी ने भारत के पूर्व गोलकीपर भास्कर गांगुली की अध्यक्षता में एक फुटबॉल अकादमी की योजना का खुलासा किया। टेनिस के दिग्गज लिएंडर पेस भी सुविधा के बहु-खेल फोकस के कारण टेनिस कार्यक्रम की देखरेख करने के लिए तैयार हैं।