
IPL के दौरान जब भी धोनी के वीडियो सामने आते हैं, तो वो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल होते हैं। इसी कड़ी में माही का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने एक पुराने साथी के साथ नजर आए और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया जिसे सुन एक बार के लिए सभी हैरान हो गए।
धोनी ने बोला Dwayne Bravo को “गद्दार”
पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर Dwayne Bravo कई सालों तक CSK टीम के लिए खेले थे, साथ ही वो इस टीम के कोच भी रहे। लेकिन अचानक उन्होंने CSK का साथ छोड़ दिया था, ऐसे में अब वो KKR टीम के मेंटोर हैं। वहीं अब CSK का सामना KKR से है, लेकिन उससे पहले एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में ड्वेन ब्रावो मिलने जा रहे थे धोनी, तभी धोनी ने बोला- देखो Traitor (गद्दार) यहां आ गया और इस पर ब्रावो ने कहा- लाइफ काफी ज्यादा Unfair है। जिसके बाद ये दोनों दिग्गज एक-दूसरे के साथ मस्ती-मजाक करते हुए नजर आए। चेन्नई टीम का साथ छोड़ने पर धोनी ने ब्रावो को ट्रोल किया था एक तरह से।
Dwayne Bravo और धोनी का वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
धोनी पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी अब
ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद CSK टीम की कमान फिर से धोनी के हाथों में गई है। ऐसे में फ्लॉप प्रदर्शन कर रही टीम को जीत की पटरी पर लाना धोनी के लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी, ऐसे में उनके लिए ये काम आसान नहीं रहने वाला है। साथ ही टीम के कुछ स्टार खिलाड़ी भी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने क्या बयान दिया?
View this post on Instagram
अब तक कैसा रहा है CSK टीम का प्रदर्शन?
*IPL 2025 में अभी तक CSK टीम ने काफी ज्यादा फ्लॉप प्रदर्शन किया है।
*चेन्नई ने इस सीजन अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम एक जीती है।
*बाकी के चार मैचों में इस टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
*ऐसे में अब CSK टीम अंक तालिका के 9वें स्थान पर है और 10वें पर SRH है।