अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा कॉर्पोरेट अधिग्रहण के बाद CSK इंडिया सीमेंट्स से अलग हुई, यहां जाने क्या है पूरा मामला
पांच बार की चैंपियन है चेन्नई सुपर किंग्स
अद्यतन – जुलाई 29, 2024 4:55 अपराह्न
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल की सफलतम टीमों में से एक है। सीएसके ने कुल पांच बार आईपीएल ट्राॅफी को अपने नाम किया है। तो वहीं टीम का ब्रांड नेम सुपर किंग्स भारत के साथ अब विदेशों में भी छाने लगा है।
सुपर किंग्स नाम से मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपर किंग्स और एसए टी20 लीग में जोबार्ग सुपर किंग्स जैसी टीमें भाग लेती है। तो वहीं अब तक सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी को इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड द्वारा ऑपरेट किया जाता है।
हालांकि, खबर आ रही है कि अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा कॉर्पोरेट अधिग्रहण के बाद CSK इंडिया सीमेंट्स से अलग हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार अब फ्रेंचाइजी पर इंडिया सीमेंट्स का कंट्रोल नहीं रहा है, और फ्रेंचाइजी नए नाम से ऑपरेट कर रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के सीईओ का बड़ा बयान आया सामने
दूसरी ओर, इस मसले को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने क्रिकबज के हवाले से कहा- चेन्नई सुपर किंग्स और इंडिया सीमेंट्स अलग-अलग संस्थाएं हैं। इंडिया सीमेंट्स का अब CSK टीम पर नियंत्रण नहीं है। टीम का संचालन चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (CSKCL) नामक कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
तो वहीं आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं, तो पांच बार की चैंपियन टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में असफल साबित हुई थी। टीमे ने पिछले सीजन खेले गए 14 मैचों में से 7 में जीत हासिल की थी, तो इतने ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि, अब अगले सीजन से पहले IPL का मेगा ऑक्शन होने वाला है। देखने लायक बात होगी कि सीएसके मैनेजमेंट किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाला है। लेकिन अगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी को रिटेन कर सकती है और वह आईपीएल के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।