आईपीएल 2025 क्लोजिंग सेरेमनी के लिए बीसीसीआई की खास तैयारी, बनाया ये प्लान

मई 27, 2025

No tags for this post.
Spread the love
IPL Trophy and BCCI (Image Credit- Twitter/X)

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाना है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी से इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड ने एक खास प्लान बनाया है और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने का फैसला किया है। इस दौरान बोर्ड भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में एक समारोह भी आयोजित करेगा।

बता दें कि मंगलवार को आरसीबी और एलएसजी के बीच होने वाला मुकाबला लीग चरण का आखिरी मैच होगा। इसके बाद 29 मई से प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। 3 जून को फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन करेगा।

दरअसल, बोर्ड ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को सेलिब्रेट करने का फैसला किया है और क्लोजिंग सेरेमनी में सेना को सम्मानित किया जाएगा। बीसीसीआई ने क्लोजिंग सेरेमनी के लिए सीडीएस के साथ थल सेना अध्यक्ष, वायुसेना और नौसेना प्रमुख को न्योता दिया है।

क्लोजिंग सेरेमनी सशस्त्र बलों को समर्पित

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने स्पोर्टस्टार से बातचीत में कहा, ‘बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरतापूर्वक राष्ट्र की रक्षा की और हमें प्रेरित किया। सम्मान के रूप में हमने क्लोजिंग सेरेमनी को सशस्त्र बलों को समर्पित करने का फैसला किया है।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘हालांकि क्रिकेट एक राष्ट्रीय जुनून है, लेकिन राष्ट्र और इसकी संप्रभुता, अखंडता और हमारे देश की सुरक्षा से बड़ा कुछ भी नहीं है। भारतीय सेना के तीनों सेना प्रमुख और शीर्ष रैंक के अधिकारी और जवानों को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।’

आपको बता दें कि 17 मई से आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने के बाद से बीसीसीआई ने कई जगहों पर राष्ट्रगान का आयोजन किया है। खिलाड़ियों को मैच से पहले राष्ट्रगान गाते हुए देखा गया है और स्टेडियम की स्क्रीन पर “धन्यवाद, सशस्त्र बल” जैसे मैसेज दिखाए गए हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है