युवा खिलाड़ी नीतीश रेड्डी का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छा रहा था और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में नीतीश कुमार रेड्डी ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी।
यही नहीं जिंबाब्वे के खिलाफ खेली जा चुकी पांच मैच की टी20 सीरीज में पहले नीतीश रेड्डी को भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन चोटिल होने की वजह से वो इस महत्वपूर्ण सीरीज से पूरी तरह से बाहर हो गए। सीनियर खिलाड़ियों की वापसी की वजह से रेड्डी को आगामी श्रीलंका सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है।
हालांकि इस युवा खिलाड़ी को बहुत जल्द भारतीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करते हुए देखा जा सकता है। अगर हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर कोई भी परेशानी होती है तो उनकी जगह नीतीश रेड्डी को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। हाल ही में युवा ऑलराउंडर ने हनुमा विहारी की जमकर प्रशंसा की और कहा कि उनकी वजह से ही नीतीश रेड्डी को अनुभव मिला।
नीतीश रेड्डी ने कहा कि, ‘हनुमा विहारी ने मुझे सपोर्ट किया। मेरा U-16 का सीजन काफी अच्छा गया था जिसके बाद उन्हीं की वजह से मैं रणजी ट्रॉफी खेल पाया। उन्होंने मुझसे कहा था कि मेरे लिए रणजी ट्रॉफी खेलना काफी जल्दी होगा इसीलिए मैं एक साल सिर्फ सीखने के लिए टीम से जुड़ा। अगले साल उन्होंने मुझे टीम में शामिल किया। भले ही विहारी मेरे साथ नहीं थे लेकिन उनकी वजह से मुझे काफी अनुभव मिला। उन्होंने मुझे शुरू में ही कह दिया था कि मुझे स्थिति को समझने की बेहद जरूरत है।’
नीतीश रेड्डी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 303 रन बनाए थे
बता दें, नीतीश रेड्डी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 13 मैच में 142 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे। उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास मैच में 566 रन बनाए हैं जबकि 22 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके नाम 403 रन है। घरेलू सत्र में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की भी निगाहे नीतीश रेड्डी के ऊपर होगी। बहुत जल्द इस खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी धमाल मचाते हुए देखा जा सकता है।