‘आप नहीं जानते कि कैसे खेलना है’, बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद अहमद शहजाद
रावलपिंडी टेस्ट मैच को 6 विकेट से अपने नाम करने के बाद बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है।
अद्यतन – सितम्बर 3, 2024 9:40 अपराह्न
रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच, बांग्लादेश की 6 विकेट के जीत के साथ समाप्त हुआ। वहीं इस जीत के साथ बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है।
यह बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है, जब उसने पाकिस्तान के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है। दूसरे टेस्ट मैच को 6 विकेट से अपने नाम करने से पहले, बांग्लादेश ने मेजबान टीम को पहले टेस्ट मैच में भी 10 विकेट से हराया था।
दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बांग्लादेश के खिलाफ मेजबानी करते हुए, इस हार पर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) का बड़ा बयान सामने आया है। शहजाद का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को खेलना ही नहीं आता है।
पाकिस्तान टीम पर जमकर बरसे अहमद शहजाद
बता दें कि पाकिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद, अहमद शहजाद ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो के हवाले से शहजाद ने कहा- बांग्लादेश ने पाकिस्तान का उनके ही घर में व्हाइटवाॅश कर डाला। तुम्हें आता ही नहीं है, तुमसे होता ही नहीं है।
अब आप को क्या ही कहें, वो आये हैं, अपनी प्रैक्टिस भी उन्होंने आपके घर पर की है। उनके मुल्क की हालत भी, आप जानते हैं, इतने अच्छे नहीं थे। प्यार-प्यार से आके उन्होंने व्हाइटवॉश कर दिया और कहा अमी तुमा के भालो भाषी।
और क्या वो क्रिकेट खेले हैं, पूरी सीरीज के दौरान उन्होंने डाॅमिनेट किया। किस तरह की उन्होंने बैटिंग की है, किस तरह की उन्होंने बॉलिंग की है, राणा जबरदस्त बॉलिंग। उनके बल्लेबाजों ने, आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में जो धैर्य रखना चाहिए, वो आपको सिखाया है, बताया है कि क्रिकेट कैसे खेली जाती है। उनके गेंदबाजों ने आपको बताया है कि अनुशासित गेंदबाजी क्या होती है और आप यहीं कहते रह गए कि पिच ऐसी नहीं होनी चाहिए।