आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया अपना नाम

जनवरी 10, 2025

No tags for this post.
Spread the love

आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया अपना नाम

मंधाना बेलिंडा क्लार्क और मेग लैनिंग के बाद 4000 वनडे रन तक पहुंचने वाली तीसरी सबसे तेज महिला क्रिकेटर हैं।

Smriti Mandhana (Photo Source: Getty Images)

भारतीय महिला टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। मंधाना ने राजकोट में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में 29 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का भी लगाया।

गौरतलब है कि स्मृति मंधाना ने यह उपलब्धि 95 पारियों में हासिल की और इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए उन्होंने भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ दिया है। वह 100 से कम पारियों में इस मुकाम को हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला भी बन गई हैं।

आंकड़ों के अनुसार, मंधाना बेलिंडा क्लार्क और मेग लैनिंग के बाद 4000 वनडे रन तक पहुंचने वाली तीसरी सबसे तेज महिला क्रिकेटर हैं। बेलिंडा क्लार्क ने 86 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि मेग लैनिंग ने अपने करियर में 4000 वनडे रन तक पहुंचने के लिए 89 पारियां लीं।

भारत ने ली 1-0 की बढ़त

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसार पर 238 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। टीम की ओर से कप्तान गैबी लुईस ने 15 चौकों की मदद से 92* रनों की पारी खेली। वहीं लेह पॉल ने 7 चौकों की मदद से 59 रन बनाए। आर्लेने कैली ने 28 रन, जबकि कोल्टर रिली ने 15 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए प्रिया मिश्रा सबसे सफल गेंदबाज रहीं और 56 रन देकर सबसे दो विकेट अपने नाम किए। तितास साधु, सयाली सतघऱे और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान स्मृति मंधाना ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए। वहीं उनके अलावा ओपनर प्रतिका रावल ने 89 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। रावल के अलावा तेजल हसबनीस ने 53* रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हरलीन देओल ने 20 रन बनाए। आयरलैंड के लिए Aimee Maguire ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8