आरसीबी के चैंपियन बनने के बाद जितेश शर्मा की लगी लॉटरी, अब इस टीम की करेंगे कप्तानी

जून 5, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Jitesh Sharma (Photo Soutce: X)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल में पहली बार खिताब जीता। वहीं इस सीजन आरसीबी के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक विदर्भ के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा रहे, जो अब विदर्भ प्रो टी20 लीग के पहले सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें कि जितेश के लिए आईपीएल का यह सीजन शानदार रहा। उन्होंने 15 मैचों में 37.28 की औसत और 176.35 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए। यही नहीं कुछ मैचों में उन्होंने आरसीबी की कप्तानी भी की और मैच विनिंग पारी खेली। हालांकि, वह अब 5 जून से 15 जून तक नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मे खेले जाने वाले टी-20 लीग में एनईसीओ मास्टर ब्लास्टर की अगुआई करते हुए दिखेंगे।

लीग में ये अन्य चार टीमें खेलेंगी

इस लीग में मास्टर्स ब्लास्टर्स और रेंजर्स के अलावा चार अन्य टीमें भी हिस्सा लेंगी। ये टीमें नागपुर हिरोज़, नागपुर टाइटन्स, ऑरेंज टाइगर्स और प्रागरिया स्ट्राइकर्स हैं। लीग का पहला मैच स्ट्राइकर्स और टाइटन्स के बीच दोपहर 2:45 बजे खेला जाएगा। स्ट्राइकर्स की कप्तानी यश कदम करेंगे, जबकि टाइटन्स की कमान विदर्भ के 2024-25 रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान अक्षय वाडकर संभालेंगे।

इस विदर्भ प्रो टी20 लीग में जहां कुछ बड़े नाम खेलते हुए दिखेंगे, तो वहीं कुछ बड़े नाम गायब भी रहेंगे। विदर्भ के दो सबसे बड़े नाम करुण नायर और हर्ष दुबे इस फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। वे फिलहाल इंग्लैंड में राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे हैं।

करुण नायर को ‘थ्री लॉयन्स’ के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है, जबकि हर्ष दुबे इंडिया ए टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ये दोनों इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयन्स के बीच पहले अनऑफिशियल टेस्ट का हिस्सा थे, जिसमें नायर ने कमाल का खेल दिखाते हुए दोहरा शतक बनाया था। वहीं दुबे ने 32 रनों की पारी खेलने के साथ मैच में एक विकेट भी लिया था। इन दोनों खिलाड़ियों का आगामी टी-20 लीग नहीं खेलना उनके फैन्स के लिए थोड़ा निराश करेगा।

MCW Sports Subscribe