दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेम को अल्कालिक आधार (Short-Term Basis) पर इंग्लैंड लायंस का गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। बता दें कि, इंग्लैंड लायंस टीम को नवंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है और तब ही डेल स्टेन टीम के साथ गेंदबाजी सलाहकार के रूप में जुड़ेंगे। यही नहीं यह इंग्लैंड लायंस के मुख्य कोच के रूप में एंड्रयू फ्लिंटॉफ का पहला दौरा होगा।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसी महीने की शुरुआत में 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी जिसमें से 10 तेज गेंदबाज है। दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पैट ब्राउन और जोश हुल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ट्रेनिंग कैंप का भाग होंगे और यह दोनों ही खिलाड़ी वेस्टर्न प्रोविंस में साउथ अफ्रीका A टीम के खिलाफ होने वाले चार दिन के मैच में भी खेलते हुए नजर आएंगे। यही नहीं जॉन टर्नर और Dillion Pennington भी इंग्लैंड लायंस टीम का भाग होंगे।
बाकी 6 तेज गेंदबाज है जमान अख्तर, टॉम लॉस, मिचेल स्टैनले, Kasey Aldridge, हैरी मूर और Henry Crocombe। इन सभी खिलाड़ियों को डेल स्टेन से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। डेल स्टेन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है और कई लोगों ने अपना आदर्श भी मानते हैं।
नील मैकेंजी भी इंग्लैंड लायंस टीम में होंगे शामिल
बता दें कि, नील मैकेंजी भी इंग्लैंड लायंस टीम में शामिल होंगे। उन्हें बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देखा जाएगा। यही नहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक भी इस साल की शुरुआत में शॉर्ट-टर्म बेसिस पर इंग्लैंड लायंस के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए थे। जब इंग्लैंड लायंस टीम तीन मैच की सीरीज के लिए भारत गई थी तब वह उनके साथ ही थे।
डेल स्टेन की बात की जाए तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 93 टेस्ट मैच में 22.95 के औसत से 439 विकेट झटके हैं। 125 वनडे मैच में उनके नाम 196 विकेट है जबकि 47 टी20 में उन्होंने 64 विकेट हासिल किए है। इंग्लैंड लायंस टीम की बात की जाए तो पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेलते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है।