‘इंडिया चा राजा, रोहित शर्मा’ टी20 वर्ल्ड कप जीत के समारोह से पहले गूंजा वानखेड़े स्टेडियम, देखें वीडियो
टी20 वर्ल्ड कप को भारत ने 17 साल के बाद दोबारा अपने नाम किया है।
अद्यतन – जुलाई 4, 2024 6:21 अपराह्न
आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच 29 जून को बारबडोस के कींग्सटन ओवल मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला गया था। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए 7 रनों से जीत हासिल की थी।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में यह पहला और भारत के लिए दूसरा मौका था, जब भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया। भारत ने करीब 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप ट्राॅफी को अपने नाम किया था। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप संस्करण को पूर्व कप्तान MS धोनी की कप्तानी में जीता था।
दूसरी ओर, टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया 4 जुलाई को वापिस स्वदेश लौटी है, जहां टीम के खिलाड़ियों समेत सपोर्ट स्टाफ व कोचों का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक समारोह में सम्मान किया जाएगा। तो वहीं स्टेडियम में होने वाले इस सम्मान समारोह से पहले कप्तान रोहित शर्मा के नाम के नारों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा है।
साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वानखेड़े स्टेडियम में ‘इंडिया चा राजा, रोहित शर्मा’ का नारे फैंस लगाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इस वीडियो पर कई फैंस तेजी से रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें रोहित शर्मा के नारों की ये वायरल वीडियो
टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद रोहित ने लिया संन्यास
गौरतलब है कि आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को जिताने के बाद, रोहित ने खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। रोहित मैन्स टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित ने 17 साल के अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 159 मैचों 4231 रन बनाए हैं।