इस खिलाड़ी के शॉट सेलेक्शन पर आया गौतम गंभीर को गुस्सा, कहा- कोई भी महान प्लेयर कभी ऐसा नहीं करता है
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि, यह ना सिर्फ मैच का टर्निंग प्वॉइंट था बल्कि धनंजय डी सिल्वा काफी ज्यादा निराश भी होंगे।
अद्यतन – सितम्बर 13, 2023 2:05 अपराह्न
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच बीते मंगलवार (12 September) को एशिया कप का सुपर 4 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 41 रनों से जीता। वहीं इस मुकाबले को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर का बड़ा बयान सामने आया है।
दरअसल पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने श्रीलंकाई बल्लेबाज पर नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि कोई भी महान बल्लेबाज ऐसा प्रदर्शन या शॉट नहीं खेलेगा या वो कभी भी इस तरह से अपनी टीम को बीच में छोड़कर नहीं जाता है। बता दें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने यह बात Star Sports पर बातचीत करते हुए कहा। भारत के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि, यह ना सिर्फ मैच का टर्निंग प्वॉइंट था बल्कि धनंजय डी सिल्वा काफी ज्यादा निराश भी होंगे।
आप एक अनुभवी खिलाड़ी से इस तरह के शॉट की उम्मीद नहीं कर सकते हैं- गौतम गंभीर
उन्होंने आगे कहा कि, आप एक अनुभवी खिलाड़ी से इस तरह के शॉट की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। दरअसल एक अच्छे खिलाड़ी और एक महान खिलाड़ी में यही फर्क होता है। एक महान खिलाड़ी कभी भी इस तरह का शॉट नहीं खेलता है और दूसरे के कंधे पर जिम्मेदारी डालकर नहीं जाता है। बल्कि महान खिलाड़ी खुद मैच जिताकर आते हैं। एक टॉप टीम और जो टीम कोशिश कर रही है उसके बीच एक बड़ा अंतर भी होता है। भारत इसलिए टॉप टीम में से एक है क्योंकि वो ज्यादा मौके नहीं देते हैं।
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। हालांकि, 214 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए एक समय पर श्रीलंका ने 99 रन तक अपने 6 विकेट खो दिए थे। लेकिन फिर श्रीलंकाई खिलाड़ी धनंजय डी सिल्वा और दुनिथ वेललेज क्रीज पर जम रहे और एक बेहतरीन पार्टनरशिप की।
दरअसल जब तक ये दोनों बल्लेबाज खेल रहे थे श्रीलंका की जीत लगभग तय मानी जा रही थी लेकिन धनंजय डी सिल्वा के आउट होते ही मैच का रुख बदल गया। बता दें उन्होंने रविंद्र जडेजा की गेंद पर एक खराब शॉट खेला और शुभमन गिल को कैच थमा बैठे, उन्होंने 41 रन बनाए।
यहां पढ़ें: ENG W vs SL W: बीच मैच में फैंस ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, वीडियो हुआ वायरल