इस फैन ने की दीवानगी की सारी हदें पार, RCB की जर्सी को करवाया गंगा स्नान, आप भी देखें वीडियो
आरसीबी के फैन ने संगम में स्नान के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जर्सी को भी डुबकी लगवाई।
अद्यतन – जनवरी 22, 2025 5:00 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरूआत जल्द होने वाली है। आगामी टूर्नामेंट में सभी टीमों को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। हालांकि अभी तक इस फ्रेंचाइजी ने एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है।
इस समय उत्तर प्रदेश में तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। माना जाता है कि महाकुंभ के दौरान पवित्र संगम में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं। आरसीबी के फैन ने संगम में स्नान के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जर्सी को भी डुबकी लगवाई। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
यह रही वीडियो:
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर कह रहे हैं कि अब शायद RCB पर लगे सारे ग्रहण दूर हो जाएं और टीम साल 2025 के आईपीएल में खिताब जीत जाए। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से ही खेलते हुए देखा जाता है। इस धाकड़ खिलाड़ी ने अभी तक आरसीबी की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। हालांकि विराट कोहली भी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। हालांकि फाइनल में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भले ही पुरुष टीम आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन महिला प्रीमियर लीग 2024 में स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था।
अब इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने नाम जरुर करना चाहेगी। अभी तक आगामी सीजन के लिए आरसीबी टीम ने अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। हालांकि जल्द ही फ्रेंचाइजी यह भी फैसला लेती हुई नजर आ सकती है। विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक आईपीएल में 252 मैच में 8004 रन बनाए हैं जिसमें 55 अर्धशतक और आठ शतक शामिल है।