‘इस बार भी E Saala Cup Rehende’: आकाश चोपड़ा ने RCB को किया जबरदस्त ट्रोल
आकाश चोपड़ा के मुताबिक बैंगलोर फ्रेंचाइजी को कुछ बेहतरीन भारतीय खिलाड़ियों पर दांव लगाना बेहद जरूरी है।
अद्यतन – मई 26, 2023 5:05 अपराह्न
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने एक बार फिर काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम इस सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई। लीग मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीतना बेहद जरूरी था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए।
अपने आखिरी लीग मुकाबले में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से बेहतरीन शतक भी जड़ा लेकिन उसके बावजूद टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ नहीं जीत पाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस सीजन के खराब प्रदर्शन को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक बैंगलोर फ्रेंचाइजी को कुछ बेहतरीन भारतीय खिलाड़ियों पर दांव लगाना बेहद जरूरी है।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘कोहली, फाफ, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन आप कोई भी टूर्नामेंट सिर्फ चार या पांच खिलाड़ियों के दम पर नहीं जीत सकते। आने वाले 2 संस्करणों में अगर टीम ने भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर दाव नहीं लगाया तो आप चाहे जितना भी कह दे ‘E Sala Cup Namde’ वो हमेशा E Sala Cup Rehende’ ही होगा।’
RCB का फैनबेस सबसे अच्छा है: आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘RCB का फैनबेस सबसे अच्छा है। उनके ट्विटर और इंस्टाग्राम में कुछ फैंस काफी खराब है लेकिन कुछ होशियार भी। शायद यही वजह है कि टीम ने अभी तक एक ट्रॉफी भी अपने नाम नहीं की है लेकिन उसके बावजूद वो उनका पूरा साथ दे रहे हैं।’
आज यानी 26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का क्वालीफायर 2 गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में खेला जाना है। चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन के फाइनल में पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। अब जो भी टीम क्वालीफायर 2 को अपने नाम करेगी वो फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भिड़ेगी।