ऋषभ पंत के चक्कर में केएल राहुल का बन गया पोपट, जोर-जोर से हंसने लगे सिराज; वीडियो में देखें क्या हुआ?
ऋषभ पंत ने पहली पारी में की कसर दूसरी पारी में निकाली और अपना छठा टेस्ट शतक भी जड़ा।
अद्यतन – सितम्बर 22, 2024 10:22 पूर्वाह्न
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन काफी कुछ ड्रामा देखने को मिला। ऋषभ पंत ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों की तरफ से खुद के खिलाफ फील्डिंग सेट की, उसके बाद उनका एक हाथ से सिक्स मारना। इसके साथ ही उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत के लिए दूसरी पारी में 167 रन बनाए और भारत को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया।
ऋषभ पंत ने पहली पारी में अधूरी रही कसर को दूसरी पारी में पूरा किया और अपना छठा टेस्ट शतक भी जड़ा। पंत के साथ-साथ शुभमन गिल के बल्ले से भी शतक निकला। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Rishabh Pant शायद ही यह शतक बना पाते?
72 के स्कोर पर ऋषभ पंत को मिला था जीवनदान
ऋषभ पंत जब 72 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांन्तों के द्वारा उनका कैच ड्रॉप हो गया था। इसी घटना से जुड़ी एक अलग वीडियो अभी इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है।
दरअसल, हुआ यह कि 49वें ओवर में पंत ने गलत टाइमिंग से पुल शॉट मारा और गेंद हवा में ऊपर उछल गई। यह देखते ही ड्रेसिंग रूम में बैठे केएल राहुल को लगा कि पंत अब आउट हो जाएंगे और वह हेलमेट और ग्लव्स उठाकर मैदान पर आने वाले थे।
जैसे ही वह उठने लगे उन्होंने देखा कि नजमुल हुसैन शांतो, जो बांग्लादेश के कप्तान भी हैं, उन्होंने गेंद को जमीन पर गिर दिया। इसके बाद KL Rahul तुरंत सीट पर ऐसे बैठ गए जैसे कुछ हुआ ही न हो।
सिराज अपनी हंसी नहीं रोक पाए
इस बीच इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वक्त मोहम्मद सिराज ड्रेसिंग रूम में केएल राहुल के बगल में बैठे थे। केएल की उलझन देखकर सिराज चेहरे पर हाथ रखकर जोर-जोर से हंस रहे थे।