“एक कदम आगे, दो कदम पीछे…”, गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद केविन पीटरसन ने पीसीबी की जमकर की आलोचना

अक्टूबर 29, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Rishabh Pant’s behaviour was more concerning to me than the umpire’s call: Kevin Pietersen (Photo by Stu Forster/Getty Images)

गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। कर्स्टन को अप्रैल 2024 में पाकिस्तान के व्हाइट बॉल टीम का हेड कोच बनाया गया था, लेकिन छह महीने में ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अब जेसन गिलेस्पी, जो रेड बॉल क्रिकेट में टीम की कोचिंग कर रहे थे, उन्हें मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। गैरी कर्स्टन के हटने के बाद पीसीबी की चारों ओर काफी आलोचना हुई।

अब इसी क्रम में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने पीसीबी को जमकर लताड़ा है। उन्होंने कर्स्टन के हटने को ‘एक कदम आगे’ के बाद ‘दो कदम पीछे हटने’ जैसा बताया है।

पीटरसन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पाकिस्तान क्रिकेट कैसे कोचिंग में गैरी कर्स्टन की वापसी को खो सकता है? पिछले कुछ सप्ताहों में एक कदम आगे और आज दो कदम पीछे। ऐसा करना बंद करो। इस तरह का काम करते रहने के लिए बहुत अधिक टैलेंट है।”

नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी पाकिस्तान टीम

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल टीम का कप्तान नियुक्त किया है। और उनके कप्तान बनने के कुछ ही दिन बाद गैरी कर्स्टन का इस्तीफा आया है। बताया जा रहा है कि कर्स्टन पीसीबी के कई फैसलों से खुश नहीं थे और इस कारण से ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया।

पाकिस्तान टीम की बात करें तो वे नवंबर में व्हाइट बॉल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे हैं। जहां पाक टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। 50 ओवरों की सीरीज में 4, 8 और 10 नवंबर को मेलबर्न, एडिलेड और पर्थ में मुकाबला होगा। वहीं वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें क्रमशः 14, 16 और 18 नवंबर को ब्रिस्बेन, सिडनी और होबार्ट में टी-20 मुकाबले खेलेंगी।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8