
इस हफ्ते 9 मार्च को जारी चैंपियंस ट्राॅफी का फाइनल मैच खेला जाएगा और 9वां सीजन खत्म हो जाएगा। दूसरी ओर, चैंपियंस ट्राॅफी के बाद सभी की नजर भारत के प्रीमियर टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर होंगी। गौरतलब है कि टूर्नामेंट का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है, जो 25 मई को खत्म होगा।
तो वहीं, आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले एमएस धोनी और उनकी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। चेन्नई आईपीएल में सबसे ज्यादा फैन फाॅलोइंग वाली टीम है, और इस टीम के दिल की धड़कन है धोनी।
धोनी बतौर कप्तान चेन्नई केलिए कुल पांच बार खिताब जीत चुके हैं। दूसरी ओर, अब आगामी सीजन के शुरू से पहले कुछ पूर्व क्रिकेटर धोनी और सीएसके के साथ उनकी विरासत को लेकर बड़ा बयान देते हुए नजर आ रहे हैं।
एमएस धोनी की पूर्व खिलाड़ियों ने की जमकर तारीफ
बता दें कि 43 वर्षीय धोनी को लेकर जियो स्टार पर पूर्व क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा- एमएस धोनी और चेन्नई के बीच का रिश्ता वाकई दिल को छू लेने वाला है। किसी दूसरे शहर के खिलाड़ी को अपना खिलाड़ी मानकर उसे अपना बनाना बहुत ही मुश्किल है।
धोनी को लेकर अजय जडेजा ने कहा- यह एक खूबसूरत जर्नी रही है। जब 2008 में आईपीएल शुरू हुआ था, तब हर टीम का अपना एक आइकन था, पंजाब के लिए युवराज सिंह, दिल्ली के लिए वीरेंद्र सहवाग। तब किसी ने नहीं सोचा था कि धोनी चेन्नई के बेटे बन जाएंगे
धोनी को लेकर अनिल कुंबले ने कहा- तमिलनाडु में अपने हीरोज को पूजने का इतिहास रहा है। इसलिए, यह केवल समय की बात है कि यह दर्ज एमएस धोनी ने भी हासिल कर लिया है। यहां पर फैंस उन्हें वास्तव में अपना आदर्श मानते हैं।