अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को यह बात काफी अच्छी तरह से पता थी कि उन्हें ऐसा क्या बोलना है जिससे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दुनिया के सामने रख सके। बता दें, रविचंद्रन अश्विन ने अपना आईपीएल करियर चेन्नई सुपर किंग्स से महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी से ही शुरू किया था।
रविचंद्रन अश्विन को हमेशा से ही काफी शातिर गेंदबाज माना गया है। उनका प्रदर्शन से आईपीएल में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी काफी अच्छा रहा है। हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि कैसे महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले 15 सालों में उन्हें एक ही सलाह लगातार दी जिसकी वजह से उन्हें काफी मदद मिली।
रविचंद्रन अश्विन ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर Revsportz को बताया कि, ‘मैं उनसे दिल्ली बनाम चेन्नई मैच के बाद दुबई में मिला था और मैंने उनसे पूछा कि आपने कैसे ढूंढा? उन्होंने कहा कि आप हमेशा से ही वैसे थे और यही आपकी ताकत रही है। आप हमेशा ही फंकी बने रहे। आप अपने वेरिएशन पर काम करते रहे। मैं ऐसा था कि यही बात आपने मुझे 15 साल पहले भी कही थी।
उन्होंने मुझे फिर से कहा कि मुझे पता है कि आप क्या सोच रहे हैं लेकिन यह आपकी मजबूती है। आप ऐसे ही फंकी बने रहे और अपने आप को दर्शाते रहे।’
महेंद्र सिंह धोनी को काफी अच्छी तरह से पता है कि खिलाड़ियों के अंदर से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे निकालना है: रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने अपने 2010 आईपीएल सीजन के डेब्यू को लेकर खुलासा किया कि, ‘मुझे याद उन्होंने कहा था कि मुझे यह खिलाड़ी वापस चाहिए। उन्होंने मुझे नई गेंद दी और चेन्नई में एडम गिलक्रिस्ट को मैंने पावरप्ले में आउट किया। उन्होंने मुझे लगातार यही भूमिका दी और मैं कई साल तक उन्हें फॉलो करता रहा। वो मेरा इस्तेमाल पावरप्ले के अंदर करते थे और भारत के लिए भी खेलते हुए मैंने ऐसा किया है। उन्हें यह बात काफी अच्छी तरह से पता थी कि कैसे खिलाड़ियों के अंदर से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर निकालना है।’
रविचंद्रन अश्विन इस समय तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भाग ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी इस बेहतरीन खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी है।