हाल ही में जो रूट ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक जड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ा है। श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान जो रूट ने दोनों पारी में शतक जड़ इस रिकॉर्ड को तोड़ा। यही नहीं पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भी जो रूट की जमकर प्रशंसा की और उन्हें इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का टैग दिया।
बता दें, श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जो रूट ने 143 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 103 रन जड़े। दोनों ही पारी में जो रूट ने श्रीलंका के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया। एलिस्टेयर कुक के मुताबिक जब जो रूट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था तब उन्हें पूरी उम्मीद थी कि अनुभवी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बना सकते हैं।
एलिस्टेयर कुक ने BBC पर कहा कि, ‘जो रूट इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है और मुझे लगता है कि उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने आप ही बनाया है। हम लोग एक जीनियस को खेलते हुए देख रहे हैं। जिस तरीके से जो रूट रन बनाते हैं वो सच में अविश्वसनीय है। जो रूट इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और उनको खेलते हुए देखकर काफी अच्छा लगता है।
जब जो रूट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था तब मुझे उनकी काबिलियत के बारे में पता हो चुका था। मुझे याद नहीं मैंने यह बात किस से कही थी लेकिन मेरी यही शब्द थे कि यह खिलाड़ी 10,000 रन बनाएगा।’
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड काफी मजबूत स्थिति में है
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 427 रन बनाए थे जिसके जवाब में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 196 रन बनाए थे। इंग्लैंड की दूसरी पारी 251 रन पर समाप्त हो गई थी और दूसरे टेस्ट के खेल के तीसरे दिन के खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं।
श्रीलंका को अभी भी इस मैच को जीतने के लिए 430 रन और बनाने हैं। इस समय श्रीलंका इस मैच में काफी पीछे है लेकिन खेल के चौथे दिन टीम वापसी जरूर करना चाहेगी।