“ऐसा रवैया अपनाना होगा कि कौन परवाह…”, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने के बाद हैरी ब्रूक का बयान

सितम्बर 25, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Harry Brook (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 46 रनों (DLS नियम) से शानदार जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 304 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान इंग्लैंड ने 11 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। फिर कप्तान हैरी ब्रूक और विल जैक्स ने 156 रनों की मजबूत साझेदारी निभाकर टीम को वापसी दिलाई।

हैरी ब्रूक ने 94 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 110 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान ब्रूक के चलते इंग्लैंड ने 37.4 ओवरों में 254 रन बना लिए थे, तब उन्हें जीत के लिए 74 गेंदों में 61 रन बनाने थे। लेकिन फिर बारिश के चलते मैच शुरू नहीं हो पाया और इंग्लैंड ने मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार पारी के बाद हैरी ब्रूक ने बड़ा बयान दिया है।

आपको निडर रवैया अपनाना होगा- हैरी ब्रूक

तीसरे वनडे मैच से पहले हैरी ब्रूक ने कहा था, “अगर आप बाउंड्री या मैदान में कहीं आउट हो जाते हैं तो कौन परवाह करता है” ब्रूक का यह कमेंट वायरल हो गया और क्रिकेट पंडितों ने उन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। मैच के बाद हैरी ब्रूक ने कहा कि उनके कमेंट को लोगों ने गलत तरीके से लिया है। वह केवल निडर होकर खेलना चाहते थे और बाकी चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते थे।

BBC के अनुसार हैरी ब्रूक ने तीसरे वनडे मैच के बाद कहा,

लोगों ने इसे थोड़ा गलत तरीके से लिया। आपको मैदान पर जाकर निडर होकर खेलना होगा और लगभग ऐसा रवैया अपनाना होगा कि कौन परवाह करता है। ऐसा नहीं है कि अगर हम हार जाते हैं तो कौन परवाह करता है। हम अभी भी जीतना चाहते हैं लेकिन आप मैदान पर जाकर आउट होने के डर से नहीं खेलना चाहते। हमने टेस्ट के माहौल में कई बार देखा है कि लोग किस तरह से आउट हो रहे हैं। आपको निडर रवैया अपनाना होगा और गेंदबाजों पर हावी होना होगा।

हैरी ब्रूक को पिछले कुछ समय से खराब बल्लेबाजी के चलते आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। उन्हें अच्छी शुरुआत तो मिलती थी लेकिन पारी को बड़ा नहीं बना पाए थे। ब्रूक ने आगे बात करते हुए कहा,

मुझे लगता है कि इस गर्मी में मैं रुक-रुक कर खेल रहा हूं, बहुत सारे 30 और 40 रन बनाए हैं। मुझे लगता है कि मैं फिर से अच्छी स्थिति में आ गया हूं, गेंद को देर से खेल रहा हूं और मेरा सिर स्थिर है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8