ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 मार्च को आंध्र प्रदेश में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। जिस पर कंगारू गेंदबाज पूरी तरह खड़े होते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले मैच की तरह एक बार फिर इस मुकाबले में भारतीय टीम की टॉप ऑर्डर फ्लॉप रही।
पहले वनडे मैच में भारत ने मात्र 39 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे और ठीक ऐसा ही दूसरे वनडे मैच में होता हुआ नजर आया। भारत ने मात्र 49 रनों पर टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को खो दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस टीम इंडिया के बल्लेबाजों को जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।
फ्लॉप बल्लेबाजी करने से बाज नहीं आ रहे भारत के बल्लेबाज
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने के लिए उतरे थे। पारी के तीसरी ही गेंद पर शुभमन गिल बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट होकर । रोहित शर्मा थोड़े लय में नजर आ रहे थे। लेकिन रोहित शर्मा पारी के पांचवे ही ओवर में 13 रन पर मिचेल स्टार्क के हाथों आउट हो गए।
जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव वापस से गोल्डन डक पर आउट हो गए। केएल राहुल जो पिछले मैच में 75 रनों की शानदार पारी खेलते हुए नजर आए थे। राहुल दूसरे मैच में 9 रन पर स्टार्क के शिकार बन गए।
उप-कप्तान हार्दिक पांड्या भी ऑस्ट्रेलिया की तेंज गेंदबाजी के खिलाफ कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 1 रन पर पवेलियन लौट गए। भारत की फ्लॉप बल्लेबाजी फैंस के लिए अब सिरदर्द बन गई है। भारत के बल्लेबाजों के ऐसे प्रदर्शन पर फैंस सोशल मीडिया में जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं।
टॉप आर्डर बल्लेबाज के फ्लॉप प्रदर्शन को देख ट्विटर पर फैंस ने कुछ इस प्रकार दी प्रतिक्रिया-
वहीं बात मैच की करें तो खबर लिखे जाने तक भारत 66 रन पर 5 विकेट गंवा चुका है। विराट कोहली इस वक्त (30 रन) और रवींद्र जडेजा (8 रन) पर क्रिज पर मौजूद है।