ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं। दरअसल कैमरून ग्रीन की पीठ पर चोट लग गई है और इसी वजह से वो अब इंग्लैंड दौरे से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं। यही नहीं कैमरून ग्रीन का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुद इस बात की घोषणा की है कि कैमरून ग्रीन अब इंग्लैंड दौरे के बचे हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से भाग नहीं ले पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया को नवंबर 22 से भारत के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान कैमरून ग्रीन चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ में काफी दर्द हो रहा था। बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में कैमरून ग्रीन ने दो विकेट झटके थे और बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 45 रन भी बनाए थे। स्कैन में पता चला है कि यह चोट काफी गंभीर है और इसी वजह से कैमरून ग्रीन अब अपने घर वापस लौट चुके हैं।
वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है
बता दें, 5 मैच की वनडे सीरीज में इस समय ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया था जबकि दूसरी वनडे को टीम ने 68 रनों से जीता था। तीसरा मैच इंग्लैंड ने DLS नियम के तहत 46 रनों से अपने नाम किया था।
इन दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी कैमरून ग्रीन को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि स्कॉटलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी20 सीरीज में उन्होंने सभी मुकाबलों में भाग लिया था।
ऑस्ट्रेलिया को उनकी कमी काफी खलेगी। यही नहीं ऐसे कई खिलाड़ी है जो पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से चोटिल हुए हैं। इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा वनडे मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी वहीं दूसरी ओर मेजबान इस मैच को अपने नाम करके सीरीज में बने रहना चाहेगी।