इंडिया A महिला टीम इस समय मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इंडिया A टीम के लिए इस सीरीज का व्हाइट बॉल लेग काफी शानदार तरीके से अंत हुआ। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 171 रनों से हराया।
बता दें, इस दौरे की शुरुआत तीन मैच की टी20 सीरीज से हुई थी। यह तीनों ही टी20 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए और इस सीरीज को 3-0 से क्लीनस्वीप किया। वनडे सीरीज में मेजबान ने शुरुआत काफी अच्छी की और पहला मैच चार विकेट से जीता। यही नहीं उन्होंने दूसरे मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया।
इंडिया A टीम ने काफी अच्छी वापसी की और तीसरे मुकाबले को अपने नाम किया। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं तीन ऐसी खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने व्हाइट बॉल लेग में इंडिया A टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया।
3- प्रिया मिश्रा
Priya Mishra (Pic SOurce-X)
प्रिया मिश्रा ने इंडिया A की ओर से अंतिम वनडे में भाग लिया। उन्होंने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया A ने 9 विकेट खोकर 243 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 72 रन पर ऑलआउट हो गई।
प्रिया मिश्रा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। उन्होंने इस मैच में 14 रन देकर 5 विकेट झटके। सिर्फ एक मैच खेलने के बावजूद प्रिया मिश्रा इस सीरीज की तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रही।