भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को उनके नए सोशल मीडिया पोस्ट पर जमकर ट्रोल किया है। बता दें, दिनेश कार्तिक इस समय द हंड्रेड टूर्नामेंट के स्काई स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा हैं, जो इंग्लैंड में खेला जा रहा है।
इस बीच दिनेश कार्तिक ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्हें ब्लेजर पहने हुए देखा जा सकता है। कार्तिक ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘हे बॉस, मैं काम पर जाने के लिए सबवे ले रहा हूं, अपने स्टैंडअप के लिए मैं टाइम पर पहुंच जाऊंगा।’
यह रहा दिनेश कार्तिक का पोस्ट:
A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)
दिनेश कार्तिक के इस पोस्ट पर तमाम फैंस ने उनकी जमकर प्रशंसा की है। हालांकि, शिखर धवन ने अपने टीम के साथी को ट्रोल करते हुए इस पर कमेंट किया कि, ‘बस वर्क पर गया था या फोटोशूट पर।’ देखते ही देखते धवन का ये कमेंट इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरने लगा।
Shikhar Dhawan Instagram Comment
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे और उन्होंने इस सीजन में 13 पारियों में 326 रन बनाए थे। हालांकि, 1 जून 2024 को उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से संन्यास ले लिया। हाल ही में कार्तिक को दक्षिण अफ्रीका के SA20 टूर्नामेंट में लीग एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है। यही नहीं अनुभवी खिलाड़ी को इस टूर्नामेंट में पार्ल रॉयल्स की ओर से खेलते हुए भी देखा जाएगा।
बता दें, SA20 के 2024 सीजन में पार्ल रॉयल्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर थी। Eliminator में टीम को Joburg Super Kings के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
वहीं शिखर धवन की बात की जाए तो उन्हें पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देखा गया है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में इस अनुभवी खिलाड़ी को एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।