‘किंग मर चुका है’: विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर का हैरतअंगेज बयान सोशल मीडिया पर हुआ जमकर वायरल
5 मैच की टेस्ट सीरीज में इस समय ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।
अद्यतन – जनवरी 1, 2025 5:18 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज Simon Katich ने मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले के दौरान विराट कोहली को लेकर हैरतअंगेज बयान दिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर Simon Katich ने कहा कि, ‘किंग मर गया है।’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और कई लोगों ने उनकी जमकर आलोचना भी की है। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भी विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और दूसरी पारी में पांच रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। जैसे ही विराट कोहली आउट होकर वापस पवेलियन जा रहे थे Simon Katich ने कमेंट्री करते हुए बड़ा बयान दिया।
Simon Katich ने कहा कि, ‘किंग इज डेड। किंग बुमराह ने अब जिम्मेदारी ले ली है। विराट कोहली भी अपने आप से काफी निराश होंगे। यह उनकी बड़ी बड़ी थी लेकिन बहुत जल्द खत्म हो गई। टीम इंडिया 33 रन पर अपने तीन विकेट खो चुकी है और अब हम पांचवें दिन के लंच की ओर बढ़ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया इस परिस्थिति से काफी खुश होगी।’
यह रही वीडियो:
खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली
पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली ने शतक जड़ा था। हालांकि अगली पांच पारी में विराट कोहली ने सिर्फ 62 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच अब पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी से शुरू हो रहा है। आगामी टेस्ट में विराट कोहली अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे।
5 मैच की टेस्ट सीरीज में इस समय ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। दोनों ही टीमों के लिए पांचवे और अंतिम टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है। टीम इंडिया को अगर पांचवें टेस्ट को अपने नाम करना है तो विराट कोहली को इसमें अपनी टीम के लिए दोनों पारी में बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है।