किस एक्ट्रेस से शादी करने जा रहे हैं कुलदीप यादव?? चाइनामैन गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंद के साथ कुलदीप यादव ने किया शानदार प्रदर्शन।
अद्यतन – जुलाई 8, 2024 10:49 पूर्वाह्न
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अब धीरे-धीरे सभी प्लेयर्स अपने घर लौट रहे हैं। वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर जब भारतीय टीम अपने वतन लौटी तो दिल्ली और मुंबई में खूब आदर सत्कार के साथ उनका स्वागत किया गया। दिल्ली में टीम पीएम मोदी से मिली तो मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित होने से पहले खिलाड़ियों के लिए ‘विक्ट्री परेड’ का आयोजन किया गया।
अब जब सभी खिलाड़ी अपने शहर पहुंच रहे हैं, वहां भी उनका स्वागत जोरदार तरीके से किया जा रहा है। इस कड़ी में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपने शहर कानपुर पहुंचे तो उनका स्वागत ढोल और आतिशबाजी के साथ हुआ। अपने घर पहुंचते ही कुलदीप ने अपनी पर्सनल लाइव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जब उनसे पूछा गया कि वह कब शादी कर रहे हैं तो उन्होंने इसका जवाब बड़े ही शानदार अंदाज में दिया।
अपनी शादी को लेकर कुलदीप यादव ने किया बड़ा खुलासा
अपने इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यह साफ कर दिया कि उनकी जीवनसंगिनी कोई एक्ट्रेस नहीं होने वाली है। एनडीटीवी से बात करते हुए कुलदीप यादव अपनी शादी को लेकर बोले, “आपको जल्द ही खुशखबरी मिलेगी, लेकिन वह कोई अभिनेत्री नहीं होगी। यह जरूरी है कि वह मेरा और मेरे परिवार का ख्याल रख सके।”
बता दें कि, 29 जून को साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रन हराकर भारत ने अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया, वहीं टीम 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप और 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही है।
कुलदीप यादव की इस वर्ल्ड कप में काफी अहम भूमिका रही। ग्रुप स्टेज में प्लेइंग XI में मौका ना मिलने के बावजूद उन्होंने टूर्नामेंट में 10 विकेट चटकाए। उनकी भूमिका सुपर-8 और सेमीफाइनल में काफी अहम रही।