भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्टर 360 और नए टी20 फाॅर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की पत्नी देविशा शेट्टी ने, हाल में ही क्रिकेटर के साथ अपनी पहली मुलाकात को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि शेट्टी ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के माध्यम से दी है।
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी एक साथ एक ही काॅलेज में पढ़ते थे, और सूर्या ने सबसे पहले देविशा को एप्रोच किया था और पहली ही मुलाकात में देविशा क्रिकेटर को अपना दिल दे बैठी थी।
देविशा शेट्टी ने क्रिकेटर के साथ अपनी मुलाकात को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में देविशा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सूर्यकुमार यादव की कुछ फोटो को शेयर करते हुए लिखा- यह कितना पागल करने वाला है कि आप किसी किसी से प्यार करने वाले से ऐसे ही अंजाने में मिल जाते हैं।
बालों में तेल लगाकर कॉलेज जाने की दौड़ में एक बेतरतीब दिन, मैंने कभी नहीं सोचा था कि सड़क के उस पार बैठा एक लड़का मुझसे संपर्क करेगा और एक दिन मेरा पति और मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होगा, पागल।
देखें देविशा शेट्टी की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशाॅट
दूसरी ओर, आपको सूर्यकुमार यादव के बारे में आपको जानकारी दें तो वह अब 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज में ना सिर्फ खेलते हुए नजर आएंगे, बल्कि कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे।
गौरतलब है कि भारत का श्रीलंका दौरा शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अनुभवी बल्लेबाज को टी20 क्रिकेट का नया कप्तान नियुक्त किया है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में कैसी कप्तानी करने वाले हैं?