श्रीलंका टीम के बेहतरीन खिलाड़ी कामिंडु मेंडिस का प्रदर्शन अभी तक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के खेल के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 182* रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
कामिंडु मेंडिस ने पिछले 8 टेस्ट मैच में पांच शतक जड़े हैं। यही नहीं युवा खिलाड़ी ने सिर्फ 13 पारी में 1000 टेस्ट रन पूरे किए हैं और सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की बराबरी की है। यही नहीं कामिंडु मेंडिस ने 8 टेस्ट में 8 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। कामिंडु मेंडिस के प्रदर्शन को लेकर श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की है।
कुमार संगकारा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। ऐसे कई रिकॉर्ड्स हैं जो कुमार संगकारा ने बनाए और तोड़े हैं। आज हम आपको बताते हैं कुमार संगकारा के तीन अविश्वसनीय रिकॉर्ड्स के बारे में जो कामिंडु मेंडिस आसानी से तोड़ सकते हैं।
1- सबसे तेज 10000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड
Kamindu Mendis (Photo Source: X/Twitter)
कुमार संगकारा, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के साथ सबसे तेज 10000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 195 पारी में हासिल की थी। बता दें कि, अपना टेस्ट डेब्यू करने के 1 साल के बाद कुमार संगकारा ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था।
वहीं कामिंडु मेंडिस ने 25 साल की उम्र में सिर्फ 13 टेस्ट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। कामिंडु मेंडिस टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने के कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी इस खिलाड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तीन टेस्ट मैच में 53 के ऊपर के औसत से 297 रन बनाए थे।