‘कोहली को बस अच्छे माइंडसेट में रहने की जरूरत है’ विराट की हालिया फाॅर्म पर हनुमा विहारी
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दो पारियों में सिर्फ 23 रन ही बना पाए थे कोहली
अद्यतन – सितम्बर 27, 2024 7:40 अपराह्न
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की फाॅर्म, हाल के समय में खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट में चिंता का विषय बनी हुई है। तो वहीं इस समय बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भी विराट का बल्ला खामोश नजर आया।
बांग्लादेश के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट के बल्ले से पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में सिर्फ 17 रन निकले थे। हालांकि, दूसरी पारी में वह सेट हो चुके थे, लेकिन एक गलत शाॅट की वजह से LBW आउट हो गए।
दूसरी ओर, विराट की फाॅर्म को लेकर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) का बड़ा बयान सामने आया है। विहारी को लगता है कि विराट ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी में शानदार तरह से वापसी करने वाले हैं।
विराट कोहली को लेकर हनुमा विहारी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही Times Now को दिए एक इंटरव्यू में हनुमा विहारी ने विराट की फाॅर्म को लेकर कहा- मैं इसे महत्वपूर्ण नहीं कहूंगा, विराट कोहली को बस अच्छे माइंडसेट में रहने की जरूरत है। मैं जानता हूं कि उसने पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है।
विहारी ने आगे कहा- वह अपनी निजी प्रतिबद्धताओं के कारण इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पूरा नहीं खेल पाए। लेकिन कुछ समय बाद टेस्ट में वापिस आने पर, अपनी लय को वापिस हासिल करने और उस मानसिक स्थान को पाने व उस दिनचर्या को वापस पाने में समय लगता है। भारत को विराट की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए, क्योंकि हम जानते हैं कि जब असली टेस्ट आएगा, तो वह टिक जाएंगे।
हनुमा विहारी द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विराट की फाॅर्म चिंता का विषय नहीं है। जब समय आएगा तो विराट के बल्ले से रन आसानी से निकलने लगेंगे। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि कोहली बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में जारी दूसरे टेस्ट मैच में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?