क्या आईपीएल 2023 फाइनल के लिए रिजर्व डे है? जानें अगर 28 मई, रविवार को CSK बनाम GT मैच बारिश की वजह से धुला तो क्या होगा
आईपीएल 2023 का फाइनल मैच शुरू होने से पहले भारी बारिश की वजह से रूका हुआ है।
अद्यतन – मई 28, 2023 10:08 अपराह्न
आईपीएल 2023 का 28 मई रविवार को होने वाला फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारी बारिश होने की वजह से रूका हुआ है। बता दें कि यह मैच चार बार की चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी दूसरे क्वालिफायर गुजरात बनाम मुंबई मैच में भी बारिश ने खलल डाला था, पर थोड़े समय बाद बारिश रुक जाने के बाद फैंस को एक पूरा मैच देखने को मिला है। हालांकि, आज होने वाले मैच में ऐसा कुछ होता हुआ फिल्हाल तो नजर नहीं आ रहा है।
दूसरी ओर आपको इस फाइनल मैच के बारे में जानकारी दें तो 23 मई को हुए पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। दूसरी ओर 26 मई को हुए दूसरे क्वालिफायर मैच में गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हराकर, यहां तक का सफर तय किया है।
लेकिन अमहदाबाद में हो रही लगातार बारिश की वजह से यह संभव नहीं लग रहा है कि 28 मई, रविवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। हालांकि, मैच के लिए एक दिन रिजर्व भी है, लेकिन आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि अगर रविवार को मैच बारिश की वजह से नहीं होत है तो क्या होगा।
बता दें कि ताजा मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल मैनेजमेंट 28 मई, रविवार को रात 11.56 बजे तक का इंतजार करेगा। अगर इस दौरान बारिश रूकी तो पांच-पांच ओवर का मैच फैंस को देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर ऐसा न हुआ तो रिजर्व डे पिक्चर में सामने आएगा।
अगर बारिश की वजह से धुला मैच को यह सोमवार को खेला जाएगा- सोर्स
आईपीएल 2023 से करीब से जुड़े एक सोर्स ने हिंदुस्तान टाइम्स को कहा- मैं इस भ्रम को दूर करता हूं। कल मैच के लिए रिजर्व डे है। पिछले साल से बिल्कुल अगल, अगर मैच शुरू हो गया है और मैच का उस दिन परिणाम नहीं निकल पाता है तो रिजर्व डे सामने आएगा। साथ ही अगर किसी तरह आईपीएल 2023 का फाइनल रविवार, 28 मई को नहीं हो पाता है, तो यह सोमवार को होगा।