भारतीय टीम ने हाल ही में एशिया कप 2023 की ट्रॉफी को अपने नाम किया। यही नहीं इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को भी तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी। इस समय भारतीय टीम आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर है।
यही नहीं भारतीय टीम टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट में भी इस समय पहले स्थान पर है। इससे पहले अगस्त 2012 में एबी डी विलियर्स की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में जीत दर्ज करने के बाद यह उपलब्धि हासिल की थी।
भारतीय टीम की बात की जाए तो इस समय उनके सभी खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में है और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी सभी लोग अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे। हालांकि आज हम आपको बताते हैं पिछले तीन वर्ल्ड कप में कौन सी टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर थी।
ICC वर्ल्ड कप 2019- इंग्लैंड
Jofra Archer. (Photo by Gareth Copley-ICC/ICC via Getty Images)
2015 के बाद इंग्लैंड ने वनडे प्रारूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम के सभी खिलाड़ी इस फॉर्मेट में भी टी-20 प्रारूप की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे।
इंग्लैंड ने में 2018 की आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि स्कॉटलैंड के खिलाफ एक मैच हारने के अलावा 2019 वर्ल्ड कप तक इंग्लैंड को कोई भी टीम नहीं हरा पाई थी।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज सभी के खिलाफ जीत दर्ज की थी। 2019 वर्ल्ड कप के मध्य में भारतीय टीम ने पहला स्थान हासिल किया लेकिन इंग्लैंड ने पांच दिनों के बाद ही यह उपलब्धि फिर से अपने नाम की और उसके बाद टूर्नामेंट को भी जीता।