ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने इसी साल जनवरी में टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास लिया था। उन्होंने फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान 24 जून को भारत के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला। वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा था कि अगर टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उनकी जरूरत पड़ती है तो वह नेशनल टीम में वापसी कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया 22 नवंबर से घर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। वॉर्नर ने इसके लिए भी टीम में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि, डेविड वॉर्नर की पत्नी ने नेशनल टीम में उनकी वापसी को नकार दिया है।
डेविड वॉर्नर की पत्नी ने दिया यह बयान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने की इच्छा जाहिर करते हुए वॉर्नर ने News Corp को कहा, “मैं हमेशा उपलब्ध हूं, (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चयनकर्ताओं) बस फोन उठाना है।”
डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने उनकी वापसी को खबरों को नकारते हुए Fox Sports के The Back Page पर कहा,
वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने को लेकर बहुत है और मुझे लगता है कि अगर सिलेक्टर जॉर्ज बेली या कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने फोन उठाया और कहा कि ‘हमें आपकी जरूरत है’ तो वह तुरंत इसके लिए तैयार हो जाएंगे। लेकिन यह निश्चित रूप से नहीं होने वाला है। मुझे लगता है कि अगर वह वास्तव में नहीं सोचता कि वह ऐसा करने में सक्षम हैं तो उसने ऐसा नहीं कहा होगा, लेकिन यह किसी भी ओपनर या लोगों (चयन के लिए ) के लिए कोई अनादर नहीं है। अगर उसे फिर से खेलने के लिए उस रास्ते पर जाना है, तो उसे वैसे ही करना होगा जैसा कि हर कोई शेफील्ड शील्ड और इस तरह की हर चीज खेलता है। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।