वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत इस वक्त काफी खराब है। शान मसूद की अगुवाई वाली यह टीम WTC पॉइंट्स टेबल में 6 में से 4 मैच हारने के बाद 8वें पायदान पर है। पाकिस्तान के खाते में फिलहाल 30.56 प्रतिशत अंक हैं और उनके बाद सिर्फ वेस्टइंडीज 18.52 प्रतिशत अंकों के साथ मौजूद हैं। बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में मिली हार के बाद पाकिस्तान के WTC फाइनल में पहुंचने के चांसेस काफी कम हो गए हैं।
क्रिकेट फैंस चाहते थे कि अगले WTC 2023-25 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हो। लेकिन अब उनका ये सपना टूटता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि सभी समीकरण को देखें तो हां अभी भी पाकिस्तान का WTC फाइनल में पहुंचना संभव लग रहा है, लेकिन इसके लिए उन्हें किसी चमत्कार की जरूरत है। तो आईए एक नजर डालते हैं पाकिस्तान के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंने के समीकरण पर
पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ बचे आखिरी मुकाबले के अलावा WTC चक्र में 7 और मैच खेलने है। कुल इन 8 में से पाकिस्तान को 6 मैच घर पर खेलने हैं। किसी अन्य टीम के लिए घर पर 6 मैच खेलना फायदे का सौदा साबित होता, मगर पाकिस्तान के केस में ऐसा नहीं है। पाकिस्तान ने अपने घर पर आखिरी टेस्ट मैच 2021 में जीता था, इसके बाद टीम ने 9 टेस्ट मैच और खेले जिसमें उन्हें एक भी जीत हाथ नहीं लगी है। ऐसे में पाकिस्तान के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने ही घर पर मैच जीतने की है।
अगर पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया ने 66.67 तो भारत ने 58.80 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में हम ये कह सकते हैं कि, 65 प्रतिशत अंक के साथ टीम फाइनल में पहुंच सकती है। वहीं 60 प्रतिशत अंक के साथ भी टीम को फाइनल में जगह पक्की कर सकती है।
पाकिस्तान के लिए हार की नहीं है कोई गुंजाईश
फिलहाल पाकिस्तान के 6 मैचों में 22 अंक है- उनके खाते में 30.56 प्रतिशत अंक है। अगर पाकिस्तान बचे 8 में से 6 मैच जीतता है और उन पर स्लो ओवर रेट की कोई पेनेल्टी नहीं लगती है तो वह अधिकतम 94 अंक तक पहुंच सकते हैं, इस स्थिति में उनके खाते में 55 प्रतिशत अंक होगे, जो WTC फाइनल में पहुंचने के लिए काफी नहीं होंगे।
वहीं अगर टीम 8 में से 7 मैच जीतती है और उन पर स्लो ओवर रेट की कोई पेनेल्टी नहीं लगती है तो वह अधिकतम 106 अंक तक पहुंच सकती है, ऐसे में उनके खाते में 63.09 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। इन समीकरण को देखकर यह साफ है कि पाकिस्तान को अगर WTC 2023-25 के फाइनल में पहुंचना है तो कम से कम 8 में से 7 मुकाबले जीतने होंगे, जिसकी उम्मीद काफी कम है।