
आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) टीम के पूर्व हेड कोच वेंकटेश प्रसाद, टीम की लोकल टैलेंट पर ध्यान न देने की वजह से आलोचना करते हुए नजर आए हैं।
गौरतलब है कि आरसीबी आईपीएल के एक फेमस टीम है, लेकिन इस टीम की बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, ज्यादातर भारतीय और विदेशी स्टार खिलाड़ियों पर टिकी होती है। इक्का-दुक्का ही कोई लोकल खिलाड़ी टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं।
हालांकि, आरसीबी के मुकाबले में फिर चाहे पांच-पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स हो या मुंबई इंडियंस, ये आईपीएल के दो ऐसी टीमें हैं, जो लोकल टैलेंट को काफी ज्यादा सपोर्ट करती है। राज्य में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खोजने के लिए कैंप भी आयोजित करती हैं। लेकिन आरसीबी टीम मैनेजमेंट की सोच कुछ अलग ही है, जिसको लेकर अब टीम के पूर्व कोच ने अपने विचार फैंस के साथ साझा किए हैं।
वेंकटेश प्रसाद ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि आईपीएल के शुरू होने से पहले वेंकटेश प्रसाद ने जियो-हाॅटस्टार पर एक एक चर्चा में भाग लेते हुए कहा- टीम का प्रबंधन किस तरह से किया जाता है, इससे बहुत फर्क पड़ता है। दूसरी टीमें लोकल टैलेंट पर भरोसा कर रही हैं, तो आरसीबी ऐसा क्यों नहीं कर रही है? क्या वे ब्रांड बना रहे हैं या फिर उनका पूरा ध्यान आईपीएल जीतने पर है? उन्हें अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की जरूरत है, जो अब तक नहीं हुआ है।
खैर, आपको आईपीएल के आगामी सीजन के बारे में जानकारी दें, तो इसकी शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। तो वहीं, फाइनल मैच भी 25 मई को इसी मैदान पर निर्धारित किया गया है। देखने लायक बात होगी कि आगामी सीजन में आरसीबी कैसा प्रदर्शन करती है?