क्या है Ipl ऑक्शन में 3+1 नियम? इसके बारे में सब कुछ जाने यहां

अगस्त 30, 2024

Spread the love
IPL 2024 Auction (Image Credit- Twitter)

इस समय सभी फ्रेंचाइजियों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के रिटेंशन नियम को लेकर काफी बातचीत चल रही है। सभी फ्रेंचाइजी आईपीएल रिटेंशन नियम को लेकर लगातार बीसीसीआई से बातचीत कर रही है। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई महत्वपूर्ण नियम लागू किया जा सकते हैं। बता दें, फ्रेंचाइजी यही चाहती है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड रिटेंशन के आंकड़ों को और बढ़ा दे और 3+1 रिटेंशन पॉलिसी नियम को खत्म कर दें।

आज हम आपको इसी नियम के बारे में बताते हैं। दरअसल इस नियम के मुताबिक सभी फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं और एक खिलाड़ी को RTM कार्ड के तहत ऑक्शन में अपनी टीम में जगह दे सकती है। RTM कार्ड नियम को लेकर कई फ्रेंचाइजियों का मानना है कि इससे खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलता है वहीं कुछ का मानना है कि इस नियम की वजह से खिलाड़ी सिर्फ एक ही टीम में बंधे रह जाते हैं और उन्हें ज्यादा चीजों का लुफ्त उठाते हुए देखा नहीं जा सकता है।

आईपीएल 2025 में बीसीसीआई इस नियम को हटाने के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं है। आगामी सीजन में एक नियम यह हो सकता है कि संन्यास लिए गए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए देखा जा सके। अभी तक इस टूर्नामेंट में ऐसा देखने को नहीं मिला है लेकिन आईपीएल के कुछ दिग्गज खिलाड़ी इस नियम के तहत ही इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं।

आगामी सीजन में कई शानदार खिलाड़ियों को अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है

इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है और साथ ही उन्होंने तमाम फैंस का दिल जीता है। आगामी सीजन में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कई हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले थे।

पिछले सीजन की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस समय भारत में दिल्ली प्रीमियर लीग और UPT20 टूर्नामेंट की भी शुरुआत हो चुकी है और आईपीएल के आगामी सीजन में कई घरेलू युवा खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

WTC में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

ईशान किशन की Girlfriend की 10 HOT तस्वीरें

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

विराट कोहली की 10 महंगी घड़ियां और उनकी कीमत, जाने यहां-

LLC में धमाल मचाएंगे दिनेश कार्तिक, आगामी सीजन के लिए इस टीम से जुड़े

2024 में सबसे ज्यादा टी20 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-

पाकिस्तान की फूटी किस्मत, 1294 दिनों से नहीं मिली टेस्ट में जीत

इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स को है शराब की बुरी लत

‘Golden Bat’ जीतने के लिए शिखर धवन ने किया था ऐसा टोटका

शिखर धवन के 5 बड़े रिकॉर्ड्स, इस मामले में कोहली से भी आगे
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है