ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 22 पिंक बॉल टेस्ट में 12 में भाग लिया है। पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में भी एक बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने इस बात की घोषणा की है कि इस सीजन के तीन शेफील्ड शील्ड मुकाबले डे-नाइट टेस्ट के रूप में खेले जाएंगे। यही नहीं हर गर्मी में कम से कम एक डे-नाइट टेस्ट मैच जरूर होगा।
एडिलेड और गाबा में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले जा सकते हैं। आगामी मुकाबले एडिलेड, गाबा और Bellerive Oval में शेड्यूल किए गए हैं। हालांकि इस समय की ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए यह चिंता की बात है कि उन्हें आगामी गर्मी से पहले कोई भी पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच खेलने को नहीं मिलेगा।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हेड ऑफ़ नेशनल टीम बेन ओलिवर ने कहा कि, ‘हम यही चाहते हैं कि घरेलू खिलाड़ियों को भी इसका अनुभव हो और हम उनको ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते हैं। घरेलू खिलाड़ियों को भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की चुनौतियों के लिए तैयार करना होगा। टेस्ट वेन्यू में फर्स्ट क्लास मैच खेलने बहुत ही जरूरी है। साथ ही डे-नाइट परिस्थिति के बारे में भी उन्हें बताना बेहद जरूरी है।
हम लोगों का मानना है कि यही सबसे सही समय है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स के अगले ग्रुप के लिए शेफील्ड शील्ड के डे-नाइट मुकाबलों को फिर से शुरू करना सही रहेगा।’
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेलेगी
बता दें कि, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है। आगामी टेस्ट सीरीज को दोनों ही टीमें अपने नाम जरुर करना चाहेगी। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक डे-नाइट टेस्ट भी खेला जाएगा। यह मुकाबला एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया द्वारा होस्ट किया जाएगा। साउथ ऑस्ट्रेलिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट पिंक बॉल मुकाबला इसी वेन्यू में 23 नवंबर को खेलेगी।
दोनों ही टीमें इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। टीम इंडिया ने हाल ही में दो मैच की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को क्लीनस्वीप किया था। ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता है।