टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में अपनी ऑल-टाइम इंडिया XI चुनी है। अपनी इस टीम में गंभीर ने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और जहीर खान जैसे दिग्गजों को जगह दी है। लेकिन उन्होंने अपनी इस टीम में दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और कपिल देव के साथ-साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को भी जगह नहीं दी है।
रोहित-गावस्कर की गिनती भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में की जाती है, वहीं जसप्रीत बुमराह ने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर खुद को दुनिया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनाया है। स्पोर्ट्सकीड़ा द्वारा शेयर की गई वीडियो में गौतम गंभीर ने अपनी ऑल-टाइम इंडिया XI के सलामी बल्लेबाजों के रूप में अपने साथ वीरेंद्र सहवाग को चुना है। वहीं नंबर-3 और 4 पर उन्होंने ‘क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले’ सचिन तेंदुलकर के साथ राहुल द्रविड़ को चुना है।
गौतम गंभीर ने नंबर पांच पर विराट कोहली को जगह दी
गंभीर ने अपनी इस टीम में विराट कोहली को 5वें नंबर पर जगह दी है और भारत को 2007 और 2011 टी20 वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह को छठे नंबर पर जगह दी है। गौतम गंभीर ने अपने ऑल-टाइम इंडिया XI के विकेट-कीपर के रूप में एमएस धोनी को जगह दी है।
गंभीर ने अपनी इस टीम में कुल चार गेंदबाज का चयन किया है जिसमें दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाज हैं। दो स्पिनर्स के रूप में उन्होंने अपनी ऑल-टाइम इंडिया XI में अनिल कुंबले के साथ रविचंद्रन अश्विन को चुना है, वहीं तेज गेंदबाजों में उन्होंने जहीर खान के साथ इरफान पठान को जगह दी है।
गौतम गंभीर की ऑल-टाइम इंडिया XI– गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जहीर खान और इरफान पठान
Beta
Beta feature