बेहतरीन स्पिनर नोमन अली और साजिद खान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई। बता दें कि, इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान टीम ने शानदार वापसी की और अंतिम दोनों टेस्ट मैच को अपने नाम किया। इस टेस्ट सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता।
तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 77 रनों की बढ़त बनाई थी जिसके जवाब में इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 112 रन पर ऑलआउट हो गया। मेजबान की ओर से साजिद खान ने चार विकेट झटके जबकि नोमान अली ने 6 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद पाकिस्तान ने 36 रन के लक्ष्य को एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें साजिद खान ने इंग्लिश गेंदबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस वीडियो में साजिद खान कह रहे हैं कि, ‘गोरों को आप थोड़ा सा भी टर्न दे दो वो घबरा जाते हैं क्योंकि वो जिस परिस्थिति में खेलते हैं उधर हम घबरा जाते हैं और इधर यह घबरा जाते हैं।’
यह रही वीडियो:
साजिद खान की इस सीरीज में गेंदबाजी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे और तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 4 नवंबर से मेलबर्न में हो रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी लिमिटेड ओवर सीरीज में भी पाकिस्तान के खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। मोहम्मद रिजवान को भी हाल ही में पाकिस्तान का लिमिटेड ओवर कप्तान नियुक्त किया गया है।