भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। शिखर धवन ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और उसके बाद उन्हें सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाता है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से अपना अंतिम प्रोफेशनल मैच खेला था और फिर चोटिल होने के बाद वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
संन्यास की घोषणा करने के बाद शिखर धवन ने खुलासा किया है कि उनके पास जिस भी चीज का प्रोजेक्ट आएगा वो उसके लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो ना केवल अपने लिए बल्कि उन सभी के लिए धन उत्पन्न करना चाहते हैं जो उनके साथ अलग-अलग Ventures में शामिल होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वो बिजनेस, राजनीति या एंटरटेनमेंट से संबंधित किसी भी चीज के लिए पूरी तरह से उपलब्ध है।
न्यूज18 के मुताबिक शिखर धवन ने कहा कि, ‘मेरी यही सोच है कि मैं सफल बनना चाहता हूं और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता हूं। मैं सिर्फ अपने लिए ही नहीं लेकिन उन सभी के लिए भी सोचता हूं जो मेरे साथ मेरे Ventures में शामिल होंगे। चाहे बिजनेस हो या एंटरटेनमेंट या राजनीति मैं सभी के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हूं।
भगवान जो भी मुझसे करवाना चाहता है मैं उसे पूरी लगन के साथ करूंगा। मुझे यह बात काफी अच्छी तरह से पता है कि मैं जिस भी काम को करना चाहूंगा उसे सफलतापूर्वक करूंगा क्योंकि मैं उस स्तर तक पहुंच चुका हूं। मेरा लक्ष्य यही है कि खुद भी सफल बन जाऊं और जो लोग भी मेरे साथ रहे उन्हें भी खुश रखूं।’
कमेंट्री का विकल्प हमेशा ही है: शिखर धवन
शिखर धवन ने आगे कहा कि, ‘कमेंट्री का भी विकल्प है। अपने Ventures से मैं वैसे भी अच्छा कमा रहा हूं लेकिन कमेंट्री भी एक विकल्प है। मैं कुछ नया और बड़ा करना चाहता हूं। मैं ऊंची छलांग लगाना चाहता हूं और मुझे गिरने का कोई भी डर नहीं है।’