
जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहा है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। तो वहीं, अगर क्रिकबज की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फाइनल मैच लीग स्टेज में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच पर खेला जाएगा।
अभी तक देखा गया है कि दुबई की अन्य पिचों की तरह, इस पिच के भी स्लो होने की उम्मीद है, जिससे दोनों टीमों के स्पिनर्स को भरपूर मदद मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को इस मैदान पर खेला गया था।
इस मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान 49.4 ओवरों में सिर्फ 241 रनों पर ही सिमट गई थी। पाकिस्तान के लिए सिर्फ सऊद शकील ने 62 रनों की बेस्ट पारी खेली थी। तो वहीं, टीम इंडिया की ओर से मैच में स्पिनर्स ने पांच विकेट हासिल किए गए थे, और तेज गेंदबाजों को 3 विकेट मिले थे।
स्पिनर्स हो सकते हैं प्रभावी
इसके बाद टारगेट को भारत ने 42.3 ओवरों में विराट कोहली की शतकीय पारी के दम पर 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था। तो वहीं, फाइनल मैच में भी स्पिन फ्रेंडली ट्रैक मिलने की उम्मीद है, जिस वजह से कोई कप्तान इस मैदान पर टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहेगा, क्योंकि फाइनल जैसे मैच में स्कोरबोर्ड का एक अलग ही दबाव होता है।
खैर, भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्राॅफी फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने क्रिकबज के हवाले से कहा- हम निश्चित रूप से उम्मीद करते हैं कि पिछले मैच में हमारे खिलाफ 42 रन देकर 5 विकेट लेने के बाद वह (वरुण चक्रवर्ती) खेलेंगे। और हां, हमारी प्लानिंग भी उसी के आस-पास होगी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह एक बेहतरीन गेंदबाज है।