
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का फाइनल मैच देखने के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर मौजूद रहीं। गौरतलब है कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया।
फाइनल में टीम इंडिया ने रोहित की अगुवाई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट हराकर, कुल तीसरी बार चैंपियंस ट्राॅफी खिताब को अपने नाम किया। साथ ही यह भारतीय टीम का ओवरऑल कुल 7वां आईसीसी टाइटल है। तो वहीं, चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में भारतीय टीम के जीत के बाद, रोहित की पत्नी और बेटी मैदान पर उनके साथ सेलेब्रेट करने पहुंची। इस दौरान समायरा अपने पापा को गले लगाने से नहीं रोक पाईं।
रोहित भी जानते थे कि यह पल उनके बेटी के लिए कितना खास है। साथ ही इस जीत के बाद आइकाॅनिक व्हाइट जैकेट और मेडल मिलने के बाद, रोहित मैदान पर मौजूद अपने परिवार के पास पहुंचे। इस दौरान 37 वर्षीय रोहित ने मेडल अपनी बेटी समायरा को पहनाते हुए नजर आए। तो वही, जैसे ही रोहित ने मैदान पर यह किया, तो देखते ही देखते उनकी यह क्यूट वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
देखें इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो
खैर, यह रोहित की कप्तानी में यह दूसरा आईसीसी टाइटल था। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को भी रोहित की कप्तानी में अपने नाम किया था। इसके साथ ही रोहित अब भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान, आईसीसी ट्राॅफी जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
रोहित से आगे अब सिर्फ पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन (टी20 वर्ल्ड कप 2007, वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्राॅफी 2013) आईसीसी खिताब को अपने नाम किया है।
दूसरी ओर, रोहित अब चैंपियंस ट्राॅफी के बाद 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे। देखना होगा आगामी आईपीएल में रोहित का प्रदर्शन कैसा रहता है?