चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय फैंस के लिए हम टिकट का खास कोटा रखेंगे: पीसीबी चीफ मोहसिन नक़वी

नवम्बर 2, 2024

Spread the love
Mohsin Naqvi (Photo Source: X/Twitter)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह शानदार टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा। अभी तक इसको लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है कि क्या टीम इंडिया आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह फैसला भारतीय सरकार के ऊपर छोड़ दिया है कि क्या राष्ट्रीय टीम को इस इवेंट के लिए पाकिस्तान भेजना चाहिए या नहीं।

हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने भारतीय फैंस की टिकट को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोहसिन नकवी के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारतीय फैंस के टिकट के लिए स्पेशल कोटा होगा।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने कहा कि, ‘हम भारतीय फैंस के लिए टिकटों का विशेष कोटा रखेंगे और वीजा जारी करने की नीति को तेज बनाने का प्रयास करेंगे। हम लोग यही चाहते हैं कि भारतीय फैंस को आगामी टूर्नामेंट को देखने में कोई भी परेशानी ना हो और इसीलिए हम उनके लिए खास योजना बना रहे हैं।’

मुझे नहीं लगता की टीम इंडिया पाकिस्तान आना कैंसिल करेगी: पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी

मोहसिन नकवी ने आगे कहा कि, ‘टीम इंडिया को यहां जरूर आना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि वो यहां आना कैंसिल करेगी या रद्द करेगी और हमें पूरा भरोसा है कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही सभी टीमों के साथ होस्ट किया जाएगा।’

पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी यह कहा है की टीम इंडिया को पाकिस्तान का दौरा जरूर करना चाहिए। इन दोनों टीमों के बीच काफी समय से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। इन दोनों के बीच काफी समय से आईसीसी इवेंट्स में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। अब देखना यह होगा कि भारतीय सरकार राष्ट्रीय टीम को लेकर क्या फैसला लेती है। ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा सकता है।



घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-



WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-



महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-



टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-



इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)



टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-



टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-



न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?



भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज



महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है