
बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपने वनडे करियर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। बुधवार 5 मार्च को उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। मुशफिकुर रहीम लगभग 19 सालों तक बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट खेले।
फेसबुक हैंडल पर लिखा इमोशनल पोस्ट
मुशफिकुर रहीम ने अपने फेसबुक हैंडल पर लिखा, ‘मैं आज वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। सबकुछ देने लिए अल्लाह का शुक्रिया। हालांकि हमारी उपलब्धियाँ वैश्विक स्तर पर सीमित हो सकती हैं, एक बात निश्चित है: जब भी मैंने अपने देश के लिए मैदान पर कदम रखा, मैंने समर्पण और ईमानदारी के साथ 100% से अधिक दिया।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं और मुझे एहसास हो गया है कि यही मेरी नियति है। अल्लाह कुरान में कहता है: “वा तुइज्जु मन ताशा’ वा तु’झिलु मन ताशा’”- “और वह जिसे चाहता है उसका सम्मान करता है, और जिसे चाहता है उसका अपमान करता है।”
‘अल्लाह हमें क्षमा करें और सभी को नेक ईमान प्रदान करें। अंत में, मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने प्रशंसकों को गहराई से धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके लिए मैंने पिछले 19 वर्षों से क्रिकेट खेला है।’
2006 में किया था वनडे में डेब्यू
बता दें कि मुशफिकुर रहीम ने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया और देश के बेस्ट क्रिकेटरों में से एक बने। 36 वर्षीय खिलाड़ी ने इस प्रारूप में बांग्लादेश के लिए 274 मैच खेले, जिसमें नौ शतक और 49 अर्धशतक सहित 7795 रन बनाए। इसके अलावा इस विकेटकीपर ने वनडे में 243 कैच और 56 स्टंपिंग के साथ 299 शिकार किए हैं।
बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में वह आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग चरण के मुकाबले में खेले थे। बता दें, टूर्नामेंट में बांग्लादेश का अभियान निराशाजनक रहा था, जहां वे एक भी मुकाबला जीतने में असफल रहे और जिसके बाद मुशफिकुर रहीम ने ये फैसला किया।